Wednesday , 19 March 2025

वीर तेजा महा यात्रा

दोस्तों 2018 से लगातार हर वर्ष कुचामन सिटी से सुरसुरा तक वीर तेजा संघ द्वारा विशाल यात्रा का आयोजन किया जाता है। विशेष बात यह है कि यह यात्रा हर वर्ष हर एक अलग ही अंदाज़  में निकाली जाती है।तो दोस्तों इस वर्ष भी वीर तेजा संघ के तत्वावधान में यह यात्रा निकाली गई। यात्रा की भव्यता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इस यात्रा में कुल 23 ट्रेलर भारी मात्रा में गाड़ियां और लगभग एक दर्जन डीजे के साथ सभी यात्री सफेद धोती चोला सर पर साफा गले में मांदलिया पहले यात्रा में चल रहे थे।

 

इस यात्रा में महिलाएं भी पुरुषों को टक्कर देती दिखाई दी। मतलब काफी संख्या में महिलाएं भी ट्रेलर में सवार थी अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ महिलाएं मस्ती मे नाचती गाती चल रही थी।जाट समाज के युवक पारंपरिक ड्रेस में थे वही युवतियाँ भी सर पर साफा लगाकर अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थी।
 इससे पूर्व दोस्तों स्थानीय तेजा सर्किल पर जाट समाज के प्रबुद्ध नेता एक मंच पर एकत्रित हुए,जिनमें पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा,स्थानीय विधायक एवं राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया,भागीरथ राम चौधरी,तेजा संघ के अध्यक्ष डॉ गोविंद राम चौधरी,ज्ञाना राम रणवा आदि के नेतृत्व में यह यात्रा सुबह लगभग 10:00 बजे रवाना हुई।
यात्रा वीर तेजा सर्कल से रवाना होकर सीकर रोड, पुराने बस स्टैंड, स्टेशन रोड से होते हुए सुरसुरा के लिए रवाना हुई। पूरे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत द्वारा लगाए गए थे।साथ ही पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया। यह यात्रा शाम को सुरसुरा पहुंचेगी वहीं पर प्रसादी का आयोजन भी होगा सभी भक्त प्रसाद लेकर तेजाजी के दर्शन करके पुनः अपने घर लौटेंगे।

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …