नमस्कार दोस्तों बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में आज प्रातः 11:00 बजे हिंदू समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। रैली पुरानी धान मंडी से शुरू होकर सदर बाजार, गोलप्याऊ होते हुए पुराने बस स्टैंड पर जमा भीड़ के रूप में तब्दील हो गई।
वहां पर एकत्रित भीड़ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया,और कई लोगों ने अपना उद्बोधन भी दिया। फिर वहां पर ए ड़ी एम को ज्ञापन दिया गया, इसके बाद रैली को समाप्त किया गया।
वहीं दूसरी और नावा के महिला थाने को स्थानांतरित कर दूदू जिले में ले जाने के विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर कुचामन एसडीएम श्री हुकमी चंद रोलानिया को ज्ञापन दिया गया।पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नांवा कुचामन विधानसभा के नेतृत्व को कमजोर करार देते हुए कहा, कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बजट घोषणा में की गई सरकारी संस्था का स्थानांतरण होना जनता के साथ अन्याय है।
नावा शहर मे पूर्वर्तीय कांग्रेस सरकार ने बजट घोषणा में महिला थाना नावा शहर मे स्वीकृत करवाया था। जिसके अंतर्गत नावा शहर में भूमि( जिसके खसरा नंबर 1858/693 थे )भी आवंटित हो चुकी थी।
इसको लेकर भवन निर्माण प्रस्तावित था अब राजस्थान की भाजपा सरकार मे नावां विधानसभा का नेतृत्व कमजोर होने के कारण सरकार द्वारा महिला पुलिस थाना नावां का स्थानांतरण दूसरे जिले दूदू में करने का आदेश जारी दिया गया है।जो कि नावां विधानसभा की जनता के साथ न्यायोचित नहीं है।महिला थाने को दूदू स्थानांतरित करने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया, मुन्नाराम महला, कमलकात डोडवाडिया, भंवरअली खां, शेर खां, उदयसिंह खारिया, ईश्वरराम सोऊ, के नेतृत्व में कुचामन शहर की आम जनता ने मुख्यमंत्री के नाम कुचामन उपखंड अधिकारी को एक जनादेश ज्ञापन सौप कर नावां महिला थाना का स्थानांतरण आदेश रद्द करवाने की मांग की।
ज्ञापन मे लिखा है की नावां महिला थाना का स्थानांतरण आदेश नावां विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ कुठाराधात हुआ है। सरकार एक और महिलाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है ऐसे में नावां शहर का महिला पुलिस थाना दूसरे जिले में स्थानांतरण कर के नावां विधानसभा की महिलाओं के हक अधिकारों का हनन किया है। महिला नावां थाना को भाजपा सरकार द्वारा दूसरे जिले में दूदू स्थानांतरण कर दिया गया है।
ऐसे में महिला थाने का स्थानांतरित करना न्योचित नहीं है।जिसका कुचामन नावां की आम जनता घोर विरोध व निंदा करती है। एवं नावा विधानसभा के क्षेत्र अधिकार की आमजन इस आदेश के विरोध में आए दिन राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर रही है।उपरोक्त महिला थाना स्थानांतरण किए जाने से नावां विधानसभा क्षेत्र की आम जनता में भारी रोष व्याप्त है, जिसको लेकर कुचामन नावां विधानसभा की आम जनता द्वारा जनादेश/ज्ञापन प्रेषित करके निवेदन किया है, की उपरोक्त महिला थाना नावां को दूदू स्थानांतरण किए जाने के आदेश को निरस्त किया जाए और महिला थाना नावां को पुन: नावां में खसरा संख्या 1858/693 पर ही शुरू किया जाने की कृपा करें ।ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उपरोक्त स्थानांतरण को निरस्त नहीं किया गया तो आम जनता सड़को पर उतर कर धरना/ प्रदर्शन/आंदोलन कर विरोध करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर किशोरसिंह शेखावत, दुर्गाराम चौधरी, हीराराम महला, जयप्रकाश सेषमा, कैलाश चंद्र, शंकरलाल मोहनपुरिया, विकाश झाझड़ा, दिनेश, भागीरथ, आदि लोग मौजूद रहे
वही शाम को मुख्य बाजारों से तिरंगा यात्रा निकाली गई और तिरंगा यात्रा पर महावीर इंटरनेशनल के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
भारत के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे देश-भक्ति के दिवानो द्वारा राज्य मंत्री राजस्व उपनिवेशन व सैनिक कल्याण विभाग मंत्री विजय सिह चौधरी क सानिध्य मै आयोजित तिरंगा यात्रा पर महावीर इंटरनेशनल संस्था परिवार द्वारा जेन स्कूल पलटन गेट पर पुष्प वर्षा कर भारतीय तिरंगे का आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न पर पुष्प वर्षा कर सम्मान करते संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, वीर अशोक अजमेरा, वीर सोहनलाल वर्मा वीर सुरेन्द्र सिह दीपपुरा विकास पहाड़िया , रेवत सिह ने पुष्प वर्षा कर बहुमान किया।