Friday , 11 July 2025

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित*

*कुचामन के राजकीय पीएमश्री विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

डीडवाना-कुचामन :- वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सोमवार को पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर निबंध लेखन,पोस्टर मेकिंग एवं खेल प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रम का आयोजन राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रारंभ किए गए वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए बताया कि हम सबको पानी का संरक्षण करना चाहिए, उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने है साथ ही उनके रखरखाव को भी सुनिश्चित करने का प्रयास करना है।

इस दौरान राज्य मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर जल संरक्षण में भागीदार बनने का आह्वाहन किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की महता बताते हुए वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत अधिक से अधिक वर्षा जल का संग्रहण करने, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी,जिला कलक्टर श्री सेन सहित अधिकारियों ने पीएम श्री विद्यालय में अभियान के तहत पौधारोपण किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री चौधरी एवं जिला कलक्टर ने खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पारितोषिक वितरण किए और पूर्ण मनोयोग से खेलने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश गुप्ता, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सडको पर गड्ढो की भरमार जनता होती चोटिल

एक तो वैसे ही एल&टी और रूडीप की धीमी गति से काम करने की स्टाइल …