नमस्कार दोस्तों लोकसभा चुनाव में प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है,नागौर लोकसभा में भाजपा की ओर से ज्योति मिर्धा तथा इंडिया गठबंधन की ओर से हनुमान बेनीवाल सीधी टक्कर में है। ध्यान रहे पिछली बार भाजपा की तरफ से हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस की तरफ से ज्योति मिर्धा सीधी टक्कर में थी जिसमें ज्योति मिर्जा को हार का सामना करना पड़ा था।
वही इस बार दोनों ने परस्पर अपना-अपना दल बदल दिया है, हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन की तरफ से है, और ज्योति मिर्धा भाजपा की तरफ से है। दोनों ही तरफ से चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है,लेकिन एक फर्क दोनों की प्रचार शैली में साफ-साफ नजर आ रहा है।
जहां एक और इंडिया गठबंधन का ज्यादा ध्यान ग्रामीण वोटो पर है,मतलब इंडिया का ज्यादा ध्यान ग्रामीण वोटो को साधने मे लगा है,वहीं भाजपा अपना पूरा ध्यान शहरी वोटो को साधने पर लगाए हुए हैं। नावा तहसील में पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी अपने दलबल के साथ प्रत्येक गांव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।वही कुचामन नावा जैसे कस्बो में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं।
महेंद्र चौधरी क्षेत्र के आसपास जितने भी गांव है वहां पर अपनी तरफ से पूरे प्रचार कर रहे हैं, एक बार हनुमान बेनीवाल को भी सभी गांव में ले जा चुके हैं।बार-बार गांव में जाकर अपने वोटो को साधने में लगे हुए हैं।
कल शाम को विजय सिंह चौधरी ने वार्ड 13,14,15, 16 की एक संयुक्त मीटिंग में उन्होंने अपने संपर्कों के आधार पर जनता से वोट मांगे।
अच्छी बात यह हुई कि वार्ड नंबर 16 के पार्षद विक्रम राजोरिया ने वार्ड की समस्याओं को वर्तमान विधायक एवं राज्य मंत्री के सामने सशक्त शब्दों मे रखा,और इन समस्याओं के निवारण की मांग रखी । 
बालाजी मंदिर के पीछे होने वाले अवैध कब्जे, मंदिर के सामने सड़क, सफाई की नियमित व्यवस्था,क्षेत्र में पानी की नियमित सप्लाई,और रेनबसेरे में होने वाले गलत कार्यों को समाप्त करवाने की मांग रखी। वैसे दोस्तों न्यूज़ के पास भी इस रेनबसेरे में कई गलत कारनामें होने की शिकायत आ चुकी है।
हमने ज़ब पड़ताल की तो वहां पर युवक शराब का सेवन करते हुए पाए गए। ईसी तरह यहां पर और भी कई तरह के अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिलती रहती है। सनद रहे इस रेनबसेरे के पास दो पोष कॉलोनीया है,एक पारीक कॉलोनी दूसरी बालाजी विहार कॉलोनी और दोनों में बुद्धिजीवी लोग रहते हैं।यहां के निवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अब बात करते हैं मुद्दों की तो यहां एक और इंडिया गठबंधन द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, विकास आदि को मुख्य मुद्दा बनाया जा रहा है,और महेंद्र चौधरी अपने द्वारा करवाए गए विकास के नाम पर वोट मांग रहे है। वही भाजपा राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक आदि मुद्दों पर वोट मांगने की कोशिश में लगी हुई है। यहां तक की भाजपा कार्यकर्ता यूक्रेन युद्ध को रुकवा देने जैसी बातो पर भी वोट मांगने परहेज नहीं कर रहे हैं। जबकि रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाईट पर इस बात का खुलासा कर दिया था की युद्ध रुकवाने जैसी कोई घटना नहीं हुई थी।
Quick News News as quick as it happens