दोस्तों लोकसभा चुनाव का आगाज चुनाव की तारीख निश्चित होते ही हो चुका है।क्विक न्यूज़ द्वारा प्रत्येक जिले की स्थिति के बारे में निष्पक्ष रूप से बताया जाएगा, इस श्रृंखला में प्रथम कड़ी के रूप में आज नागौर लोकसभा सीट की बात करते हैं।
दोस्तों नागौर लोकसभा सीट में जहां भारतीय जनता पार्टी ने पाला बदलकर कांग्रेस से आई ज्योति मिर्धा को टिकट दे दी है। वहीं इंडिया गठबंधन की राजनीति के तहत हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का संयुक्त उम्मीदवार को बनाया है दोस्तों राजनीतिक खेमो में हनुमान बेनीवाल का plda भारी माना जा रहा है।
ध्यान रहे दोस्तों पिछले लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में थे,मतलब बीजेपी के उम्मीदवार थे,और ज्योति मिर्धा कांग्रेस की उम्मीदवार थी।
इस बार लोकसभा चुनाव में स्थिति बिलकुल उलट हो गई है मतलब इंडिया गठबंधन की तरफ से हनुमान बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है, और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ज्योति मिर्धा को टिकट दी गई है।
तो जहां ज्योति मिर्धा ने आज नामांकन दाखिल किया, वहीं हनुमान बेनीवाल आज जयपुर से नागौर की ओर रवाना हुए नागौर जिले में प्रवेश कर बेनीवाल परबतसर, मकराना, बीडीयद,जूसरी होते हुए कुचामन लगभग 3:30 बजे पहुंचे यहां पर आकर उन्होंने और उनके साथियों ने सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया यहां के कुचामन और नांवा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
दोस्तों नांवा के पूर्व विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी द्वारा श्री हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया गया हनुमान बेनीवाल के स्वागत से पहले महेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में सभी अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर इस बार हनुमान बेनीवाल को जिताना है यदि देश में लोकतंत्र की रक्षा करनी है तो, यह कांग्रेस का एक उचित कदम है,कांग्रेस ने सभी जगह पर गठबंधन की नीतियों के तहत अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को खड़ा किया है।इसी कड़ी में कांग्रेस ने नागौर लोकसभा से हनुमान बेनीवाल जो की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो है उनको खड़ा किया है।
इसके बाद जब हनुमान बेनीवाल कुचामन सिटी पहुंचे तो स्थानीय गोदावरी होटल जो की बाईपास पर स्थित है।वहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्ता वहां पर मौजूद थे उनके साथ नागौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर हुसैन मकराना से विधायक है और परवत सर विधायक रामनिवास गावड़िया, डीडवाना पूर्वी विधायक चेतन डूडी, आदि मौजूद थे। सभी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन की महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत होने की बहुत आवश्यकता है यदि भारत से लोकतंत्र को बचाना है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही शासन की ओर अग्रसर है और अरविंद केजरीवाल इसका ताजा उदाहरण है।
यदि कोई बीजेपी में शामिल नहीं होता है तो उन्हें ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आदि का डर दिखाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया जाता है। और भ्रष्टाचारीयों भारतीय जनता में पार्टी में शामिल कर लिया जाता है और उनको उनके सारे मामलों को खत्म दिया जाता है यदि यह भ्रष्टाचारी है तो भी भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
अंत में हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने वादा किया कि नांवा विधानसभा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। पत्रकार को भी बेनीवाल ने सम्बोधित किया उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया भी पत्रकार वार्ता का वीडियो आपके सामने हाजिर है।साथ ही क्विक न्यूज़ के पत्रकार द्वारा यह प्रश्न पूछा गया कि यदि evm हैकिंग होती है तो उसका सामना हनुमान बेनीवाल किस तरह से करेंगे।
इस प्रश्न का उत्तर देते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ता पूरी सतर्क रहेंगे।और हम कोशिश करेंगे कि इस तरह का कुछ नहीं हो हमारी कोशिश यह रहेगी कि किसी तरह का भ्रष्टाचार इन चुनाव में नहीं होने पाए।