Saturday , 15 March 2025

रुडिप और एल एंड टी आखिर शुरू हुआ शिकायतों का दौर

भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीयअध्यक्ष रामाअवतार भाकार के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया, परबतसर तहसील अध्यक्ष बिरमाराम बागड़वा, कार्यकारिणी सदस्य कमलकांत डोडवाडिया ने कुचामन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के जरिए आज रुडिप और एल एंड टी की शिकायत करने पर मजबूर हुए |

शहर में सीवर लाइन दबाने का कार्य किया जा रहा है जो धीमी गति से हो रहा है इसके अलावा ठेकेदार की ओर से सीवर लाइन दबाने के पश्चात उखाड़ी गई सड़कों की वापस मरम्मत सही ढंग से नहीं की जा रही है, इससे शहर वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिसको लेकर भगतसिंह  यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीयअध्यक्ष रामाअवतार भाकर के निर्देशानुसार प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व मे तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया, परबतसर तहसील अध्यक्ष बीरमाराम बगड़वा, कार्यकारिणी सदस्य कमलकंत डोडवाडिया ने कुचामन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा राजस्थान शासन सचिवालय के मुख्य सचिव/ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और आरयूआईडीपी विभागीय के निदेशक/उपनिदेशक सहित विभिन्न उच्च अधिकारियों के नाम से शिकायत भेजी है|

इसके साथ ही कुचामन आरयूआईडीपी के कार्यालय मे अधीक्षण अभियंता को भी शिकायत पत्र सौपा कुचामन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के जरिए मुख्यमंत्री /मंत्री व विभिन्न उच्च अधिकारियों को भेजी गई शिकायत में यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर में सीवरेज लाइन का काम बहुत ही धीमी गति से हो रहा है इसके अलावा हो रहे कार्यों में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही व मनमर्जी बरती जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारीयो की तरफ से कार्य की मॉनिटरिंग सही ढंग से नहीं कि जा रही है उन्होंने कहा कि शहर में सिविर लाइन दबाई गई लेकिन लाइन दबाने के पश्चात उखाड़ी गई सड़कों को मानक के रूप में नहीं बनाई जा रही है इस कारण ना कि शहर वासियों सहित आमजन को परेशानी हो रही है बल्कि सरकारी धन को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है |भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, झूमरमल बिजारणिया,कमलकांत डोडवाडिया, बिरमारा बांगड़वा सहीत यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां कुचामन शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना ( आरयूआईडीपी) विभाग द्वारा करोड़ो रुपए की लागत से सीवरेज व्यवस्था मे मनमानी का खेल चल रहा है सड़कों के निर्माण में जमकर लापरवाही देखी जा रही है एक और सड़कों का निर्माण हो रहा है दूसरी और सड़के उखड़ती जा रही है इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़को के निर्माण में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है सड़को का निर्माण होते ही सड़को को हाथ से खोदी जा सकती है सीवरेज लाइन के बाद सड़को का कार्य ढंग से नहीं हो रहा है ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं इसमे नेताओं की चुप्पी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है उनको भी इसमे किसी न किसी तरह भरपूर लाभ मिल रहा है क्‍यौकी ठेकेदार इतनी घटिया सड़के बना रहा है जो हाथ से उखाड़ी जा सकती है फिर भी नेता लोग चुप्प है इसके अलावा विभाग के अधिकारीयों द्वारा भी मॉनिटरिंग नहीं की जाती जिसके चलते मनमानी हो रही है घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने शहर मे सीवरेज लाइन के किया जा रहे कार्यों और उसके पश्चात बनाई गई सीसी सड़कों का तथा डामर की सड़कों का बिंदुवार जांच करवाने व सीवरेज लाइन कार्य में ली गई सामग्री व सीसी सड़कों में तथा डामर की सड़को मे इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री की जांच करवाने की मांग की है

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …