नावा विधानसभा विधायक एवं राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी आज कुचामन के दौरे पर रहे मौलासर एक कार्यक्रम में भाग लेकर श्री चौधरी कुचामन पहुंचे, यहां पर उन्होंने स्थानीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत किया निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने पूरे अस्पताल में घूम कर जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाओं के लिए चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया, किन्ही एक दो व्यवस्था के लिए मंत्री कुछ नाराज भी दिखाई दिए ऐसा दो वार्ड में हुआ।
साथ ही राज्य मंत्री ने भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का और रामाश्रय वार्ड का उद्घाटन भी किया। देखा जाए तो डायलिसिस यूनिट और रामाश्रय वार्ड के संचालन से कुचामन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। और मरीजों को राहत मिल सकेगी वहीं पर उपस्थित जनता से बात करने पर लोगों की शिकायतें भी खुलकर सुनने को मिली।
मुख्यतः लोगों का कहना था कि अंबेडकर सर्किल से लेकर चिकित्सालय के मुख्य द्वार तक सड़क पहले से ही ज्यादा चौड़ी नहीं है, और उस पर अतिक्रमण और वाहनों के बेतरतीब जमावडे से एम्बुलेंस जैसे अति आवश्यक वाहनों का निकलना भी दुभर हो जाता है। ऐसे में गंभीर मरीज को कितना परेशान होना पड़ता है यह जनप्रतिनिधियों को समझना चाहिए तथा स्थाई समाधान खोजने पर अपना ध्यान देना चाहिए।
बहरहाल अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखते हुए राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने अस्पताल प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विजय कुमार गुप्ता की भूरि भूरि प्रशंसा की अंत में सभी भामाशाहों का सम्मान करते हुए राज्य मंत्री और डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार गुप्ता, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, कुचामन वेली से दिनेश माथुर,चेतन खालड़का, श्रीपाल सिंह रसाल, डॉ सलीम राव और डॉक्टर प्रहलाद बाजिया आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में कल कुचामन सिटी पुलिस थाने में आगामी ईद उल अजहा को देखते हुए शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया,बैठक में ईद को आपकी भाईचारे के साथ बनाने का आह्वान किया गया साथ ही शहर की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई थानाधिकारी सुरेश चौधरी डिप्टी पुलिस श्री अरविंद बिश्नोई,और तहसीलदार श्री महेंद्र सिंह मुंड द्वारा यह मीटिंग ली गई।
श्री परसा राम बुगालिया द्वारा सड़कों के किनारे पर लगे प्राइवेट संस्थाओं के बॉर्ड पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि रात्रि में यह कई दुर्घटनाओं का कारण बनता है। साथ ही स्टेशन रोड प्रवेश द्वार से लेकर डीडवाना रोड तक की बनी सड़क के मध्य डिवाइडर पर पौधे तो लगा दिए गए हैं, लेकिन पानी के अभाव में पौधे सूख रहे हैं तो यह मांग की की पौधों को नगर परिषद द्वारा निर्मित रूप से पानी दिया जाए ताकि हरियाली रह सके।तथा शहर का सौंदर्य करण हो सके।
पार्षद श्री शंकर मोहन पुरिया ने आदर्श स्कूल के पास शाम 7 बजे बाद में असामाजिक तत्वों के जमावडे पर प्रश्न खड़ा किया और इन असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई की मांग की वही नवाब शेख और चतुरभुज शर्मा ने तेज कानफोड़ू आवाज में चलने वाली बुलेट गाड़ियों पर रोक की मांग की।
क्विक न्यूज़ में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए मांग की की स्थानीय न्यू बस स्टैंड पर स्थित शराब के ठेके और वहीं पर रहने वाले झोपड़पट्टी निवासियों द्वारा रात 7:00 से लेकर 10:00 बजे तक शराब के नशे में धमा चौकड़ी पर रोक लगाने के लिए निवेदन किया और कहां की इससे रात्रि में महिला यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाई जाए।