मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा आज
मावट और कड़ाके की ठंड के बीच खेल का आनंद ले रहे है मंत्रालयिक कार्मिक।
* राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी होंगे समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि
कुचामन सिटी 51 वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सोमवार को पीएमश्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी के संयोजन में सूरजमल भोमराजका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी के खेल प्रांगण में समापन होगा। सूरजमल भोमराजका विद्यालय, कुचामन कॉलेज, नवोदय विद्यालय खेल स्टेडियम कुचामन सिटी में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना कुचामन, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय होंगे।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार दिनेशसिंह चौधरी, रामेश्वरलाल जाट, भामाशाह ओमप्रकाश भोमराजका समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्रीमती मंजू चौधरी संयोजक एवं प्रधानाचार्य पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी ने बताया कि समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महोदय विजय सिंह चौधरी की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। चार दिवसीय मंत्रालयिक कार्मिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में विजेता मंडल और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस सत्र में सेवानिवृत होने वाले प्रतिभागी कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।
खेल प्रभारी रामेश्वर लाल भाकर शा. शिक्षक, राजेश कुमार उपजिला शिक्षा अधिकारी शा.शिक्षक, आनंद राम डॉडवाड़िया,आरती पारीक, लक्ष्मण सिंह, सीपी सिंह, भंवरलाल बुरड़क, डॉ.भंवरलाल गुगड़, भंवरलाल बनिया, खेलप्रभारी रामस्वरुप चौधरी, पेमाराम, मुन्नालाल रणवाँ, प्रतापसिंह, प्रद्युम्न शर्मा, राजेंद्र मुवाल, बलवीर सिंह, संजय भार्गव, मदनलाल भींचर, गोपाललाल शर्मा, पंकज पारीक, जहिर खान, सूरज प्रकाश गौड़, शिव कुमार गौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संदीप जोशी, गोपाल गांधी, रमेश चौधरी, प्रकाश गौड, लक्ष्मण शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ ईश्वर बेड़ा, सुरेश कुमार मूंड, चेतन शर्मा प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त निदेशक अजेमर, दिनेश स्वामी, अशोक कुमार, हरिराम, बलवीर सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह चौधरी, नितेश सर्वा, नवनीत शर्मा, गिरधारी लाल, कुसुम बागड़ा, मोहनराम, मुकेश कुमार योगी, संजय शर्मा, नारायण राम, रामकरण चौधरी शा.शि, मयंक, अजाज खान, बन्ना राम भाकर, अशोक कुमार जेठानी, श्यामलाल कुमावत, दीपक दाधीच, रामनिवास गोठवाल ने सभी व्यवस्थाओं में अपना योगदान दिया। सभी संभाग अनुसार आवास व्यवस्था की गई है। नौ मंडल और बीकानेर निदेशालय इकाई सहित दस मंडल भाग ले रहे है।
खेल परिणाम इस प्रकार रहे।
1. बैडमिंटन (पुरुष)
विजेता कोटा संभाग
उपविजेता जयपुर संभाग
2. बैडमिंटन (महिला)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता उदयपुर संभाग
3. टेबल टेनिस (पुरुष)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता जयपुर संभाग
4. बास्केटबॉल (पुरुष)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता निदेशालय बीकानेर
5. लंगोरी (पुरुष) सतोलिया
विजेता निदेशालय बीकानेर
उपविजेता अजमेर संभाग
6. कबड्डी (पुरुष)
विजेता अजमेर संभाग
उपविजेता चूरू संभाग
7. बॉलीबॉल (पुरुष)
विजेता जयपुर संभाग
उपविजेता चूरू संभाग।
10. खो खो (पुरुष)
विजेता अजमेर मंडल
उपविजेता भरतपुर मंडल।
11. खो खो (महिला)
विजेता अजमेर मंडल
उपविजेता उदयपुर मंडल।
12. कैरम एकल (पुरुष)
विजेता उदयपुर मंडल
उपविजेता अजमेर मंडल।
13. टेंनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष)
विजेता चूरू मंडल
उपविजेता अजमेर मंडल।
14. शतरंज
विजेता कोटा मंडल
उपविजेता बीकानेर मंडल।
15. योगा (पुरुष)
विजेता अजमेर मंडल
उपविजेता जयपुर मंडल।
16. योगा (महिला)
विजेता जयपुर मंडल
उपविजेता उदयपुर मंडल।