Saturday , 8 November 2025

रमेश रुलानिया हत्याकांड :नही सुलझी गुत्थी,प्रदर्शन जारी

 कल सुबह लगभग 6:00 जिम में कसरत करने के दौरान कुचामन के व्यावसायी रूलानिया होंडा शोरूम के मालिक श्री रमेश रूलानिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जैसे ही खबर फैली अस्पताल के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो गई। वहीं शहर के आसपास के सभी लोग लगभग 10 बजे  थाने के सामने धरने पर बैठे हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना को लगभग 30 घंटे बीत चुके हैं लेकिन फिर भी इस वीभत्स हत्याकांड का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

             कल दिन भर पूर्व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर,भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवा आदि के नेतृत्व में धरना जारी रहा। सभी लोग श्री रुलानिया  के परिजनों के दृष्टिकोण का इंतजार कर रहे थे। देर रात लगभग 11:00 बजे श्री रमेश रुलानिया के चाचा श्री छोटू राम रुलानिया द्वारा धरने को समर्थन दिए जाने पर धरने को अनवरत (जब तक कातिल को पकड़ नहीं जा पकड़ नहीं दिया जाता तब तक) जारी रखने का फैसला किया गया। 

             इससे पूर्व सोशल मीडिया पर वीरेंद्र चारण नामक व्यक्ति द्वारा इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई। इस पोस्ट पर साफ-साफ लिखा गया था कि सब की बारी आने वाली है। देखिए यह पोस्ट आपकी पूरी स्क्रीन पर।

             साथ ही देर रात प्रशासन द्वारा भी इनाम की घोषणा की गई।बहरहाल हत्याकांड प्रशासन की कार्य शेली पर भी कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर देता है। घटना स्थल पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। फिर भी पुलिस का वहां पर लेट पहुंचना। शहर में सीसीटीवी कैमरा का जाल बिछाया गया था लेकिन उनका अभी तक कोई उपयोग नहीं हो पाया है। घटना के बाद आसपास के सभी रास्ते पर नाकाबंदी क्यों नहीं की गई। सूत्रों के अनुसार घटना के कुछ दिन पूर्व श्री रुलानिया के पास धमकी भरे फोन आए थे। और उन्होंने प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया था तो उनकी सुरक्षा को क्यों हटाया गया। स्थानीय विधायक और श्री मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी धरनाथियों के साथ क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों क्षेत्र में बढ़ते अपराध कर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही। इन सभी सवालों के जवाब नदारद है।

            प्रश्न यह भी खड़ा होता है कि क्या कुचामन जैसा शांतिप्रिय शहर जहाँ हर कोई अपना घर बसाना चाहता था। अब अपराध का गढ़ बन चुका है। क्या यहां की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं। बहरहाल धरना अभी तक अनवरत जारी है। आज नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल के भी धरने में शामिल होने की आशा है। सूत्रों से पता चला है कि लगभग 12:30 बजे की हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल होंगे। साथ ही आसपास के लाडनूं परबतसर मकराना आदि विधानसभाओं से भी काफी संख्या में लोगों का धरने में एक शामिल होना तय है। बहरहाल क्विक न्यूज़  आपको लगातार पूरी अपडेट देता रहेगा।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …