तो दोस्तों बात करते हैं लोकसभा चुनाव 2024 की,दोस्तों वैसे तो क्विक न्यूज़ किसी भी तरह के एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करता है। लेकिन फिर भी इस बार यह जरूरी हो जाता है की असलियत को क्विक न्यूज़ k दर्शकों के सामने रखा जाए।
क्योंकि दोस्तों अधिकतर टीवी चैनल भारतीय जनता पार्टी को 350 सीटों से ज्यादा ही बता रहे हैं जबकि यह बात बिल्कुल गले नहीं उतरती है,क्योंकि दोस्तों बीजेपी ने मुद्दा विहीन होकर यह चुनाव लड़ा है,मोदी मुगल, मंदिर, मटन, मछली, मंगलसूत्र से होते हुए भैंस तक पहुंच गए, लेकिन जो जनता के मूल मुद्दे थे उन पर बोलने की एक बार भी ज़हमत नहीं उठा पाए।
वहीं राहुल,प्रियंका,तेजस्वी,अखिलेश,उद्धव ठाकरे आदि लगातार मुद्दों पर बने रहे और इस कारण मोदी एंड पार्टी में अजीब सी बोखलाहट दिखाई दी यहां तक की मोदी की अंतिम चरण से पहले धमकी भरे अंदाज में भी दिखाई दिए। बहरहाल इस चुनाव के नतीजे की बात करें तो दोस्तों क्विक न्यूज़ में बड़ी मेहनत करके प्रत्येक राज्यवार आंकड़े एकत्रित किए हैं। इन आंकड़ों का आधार विशेषज्ञों की राय और प्रत्येक राज्य में हमारी जानकारो द्वारा दी गई रायशूमारी है।दोस्तों एक विश्लेषण जो हमारे विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया है मुझे तो इस विश्लेषण पर काफी हद तक विश्वास है।
दोस्तों भारत में कुछ राज्य है जो बीजेपी के परमानेंट राज्य माने जाते हैं मतलब दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इनमें से कुल मिलाकर 117 सीट होती है। जिनमें से पिछली बार 114 सीट बीजेपी के पास थी।लेकिन इस चुनाव में बीजेपी इन 114 सीट के आसपास भी दिखाई नहीं दे रही है। हमारे खुद के राज्य राजस्थान में बीजेपी की 7 से 10 सीट खिसकती दिखाई दे रही है, इन 114 सीटों में से बीजेपी कम से कम 27 सीट्स गवाने जा रही है, मतलब 114 – 27 = 87 सीट।
दूसरी बात कश्मीर की 6 सीट, उत्तर पूर्व की 11 सीट,पंजाब की 13 सीट, उड़ीसा की 21 और गोवा और केंद्र शासित प्रदेशों की 7सीट यानी कुल 58 सीट इनमें से बीजेपी को अधिकतम 25 सीट मिल रही है यानी 87 + 25 बराबर 112 सीट।
अब बात करते हैं मुख्यतः दक्षिण भारत के पांच राज्यों की और एक पांडिचेरी कुल मिलाकर सिर्फ 130 और इनमें से बीजेपी वैसे तो बीजेपी को एक भी सीट मिलने वाली नहीं है लेकिन फिर भी हम यहां पर अधिकतम 15 सीट बीजेपी की मान लेते हैं।
बचे वो राज्य जिन्हे स्विंग स्टेट माना जाता है, यानी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और असम यानी यहां पर स्थाई कुछ भी नहीं है यहां पर हवा देखकर बात होती है।अब उत्तर प्रदेश,बिहार और महाराष्ट्र की स्थिति हम में से किसी से भी छुपी नहीं है यदि इन राज्यों में 20% भी स्विंग माने तो बीजेपी 237 पर आ जाती है, और जैसा कि हम सुन रहे हैं इन राज्यों में 40% स्विंग हो रही है।ऐसे में बीजेपी 209 पर आकर ठहरती है।इस विशेषण में हमने बीजेपी को कम से कम नुकसान बताया है दोस्तों अब बात करते हैं राज्य और स्थिति की
राज्य कुल इंडिया बीजेपी अन्य
1.कर्नाटक 28 15 10 3
2.महाराष्ट्र 48 35 10 3
3.म प्र 29 5 23 1
4.पंजाब 13 10 2 1
5.मणिपुर 2 2 – –
6.तमिलनाडु 40 38 2 –
7.राजस्थान 25 10 15 –
8.असम 14 6 8 –
9.तेलंगाना 17 13 4 –
10.झारखण्ड 14 7 7 –
11.दिल्ली 7 5 2 –
12.हरियाणा 10 7 3 –
13.बिहार 40 25 15 –
14.J&K 6 5 1 –
15.आंध्रप्रदेश 25 11 4 10
16.केरल 20 20 – –
17.छ.ग. 11 5 6 –
18.उत्तराखंड 5 1 4 –
19.उड़ीसा 21 12 9 –
20.गुजरात 26 4 22 –
21.उत्तरप्रदेश 80 36 44 –
22.प. बंगाल 42 7 10 25
23.हिमाचल 4 1 3
24.अरुणाचल 2 1 1
25.गोवा 2 1 1
26.मणिपुर,
नागालेंड,सिक्किम
मिजोरम,मेघालय 7 7 –
27.दादरा नगर
हवेली,दमन,
लक्षद्वीप, पांडिचेरी 4 4 –