भारत विकास परिषद परमहंस शाखा ने अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर की साफ-सफाई का काम करते हुए समाज में स्वच्छता और धार्मिक स्थलों में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास किया। मंदिर के बगल में खुली गंदी नाली जिसमें से दुर्गंध पर्यावरण प्रदूषित कर रही थी, तथा मच्छरों से डेंगू मलेरिया का भय था। इस संबंध में क्षेत्र के माननीय विधायक श्री नीरज वोरा जी से संपर्क स्थापित करके उनका ध्यान इधर आकर्षित करने के प्रयास में है |
शाखा के सदस्यों ने मंदिर के अंदर और बाहर दोनों जगह साफ-सफाई का काम किया। मंदिर के अंदर शाखा सचिव श्रीमती नमिता शर्मा, कर्मठ सदस्य श्रीमती रंजना गुप्ता तथा श्रीमती मनीला गोयल, ने हीं साफ सफाई का काम किया। पहले सूखी झाड़ू लगाकर सबने कूड़ा हटाया, फिर मंदिर से पानी वाला पाइप और वाइपर लेकर कोने-कोने की धुलाई की, क्योंकि बहुत मिट्टी थी और मंदिर का लगा हुआ सुंदर सफेद संगमरमर पत्थर उचित रखरखाव के अभाव में पीला पड़ चुका था। इस तरह सफाई में जुटे देख मंदिर प्रबंधन के ही एक पुजारी ने इनसे कहा यह ऐसे नहीं साफ होगा इस पर फर्श पर सर्फ डालकर साफ करिए तो सब मन ही मन ही मन हंसे कि जब आपको यह पता था तो आपने क्यों नहीं किया।
सड़क पर झाडू लगाई गई, जो की बहुत ही गंदी थी, इस पर शाखा के कर्मठ सदस्य श्री सुरेंद्र मिश्रा जी ने बहुत परिश्रम किया, साथ ही मंदिर से सटे उद्यान में प्रातः भ्रमण करने आए कुछ लोग भी मिलकर सफाई के कार्य में लग गए।
इस अभियान में शाखा की सचिव श्रीमती नमिता शर्मा, श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती मनीला गोयल, श्री सुरेंद्र मिश्रा जी, ने श्रमदान किया। लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद, जब बाहर की सड़क साफ हो गई तथा धुलाई के बाद अंदर का पत्थर भी चमकने लगा तो सबके चेहरे खिल गए। उत्साह वर्धन के लिए शाखा मार्गदर्शक श्री मदन लाल अग्रवाल जी भी थे तथा शाखा संरक्षक श्री एस पी श्रीवास्तव जी भी थे |
अपनी मेहनत से मंदिर को साफ चमकता तथा बाहर की सड़क साफ देखकरसबके मन आत्मविश्वास तथा आत्म संतोष से भर चुके थे।
सुखद परिणाम यह हुआ कि दर्शन के लिए आए एक दर्शनार्थी श्री अभीक्षित मिश्रा जी नेन हमारा बैनर तथा हमें मेहनत में जुटे देखकर हमसे भारत विकास परिषद का सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की।उन्हें अगले रविवार आने का न्यौता दिया, कि अगले रविवार इसी समय फिर यहां होंगे, आप आइएगा और सदस्य बनने की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
मंदिर की साफ-सफाई के बाद, वहां का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो गया।
स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने साफ-सफाई की सराहना की।
मंदिर की सुंदरता और धार्मिक महत्व को बढ़ावा मिला।
भारत विकास परिषद परमहंस शाखा ने अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर की साफ-सफाई के माध्यम से समाज में स्वच्छता और धार्मिक स्थलों के महत्व को बढ़ावा देने का काम किया। शाखा अभी विशाल मंदिर का एक चौथाई हिस्सा ही साफ कर पाई है, जब तक पूरा मंदिर साफ नहीं हो जाता अंदर बाहर दोनों तरफ से, स्वच्छ नहीं हो जाता तब तक प्रत्येक रविवार शाखा वहां स्वच्छता अभियान चलाती रहेगी। इसके लिए क्षेत्र के माननीय विधायक श्री नीरज बोरा जी से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, तथा अगले रविवार साफ सफाई के कार्य में स्थानीय पार्षद का भी सहयोग लिया जाएगा ।