Friday , 14 November 2025

भारतीय संगीत सदन में धूमधाम से मनाया बसंत उत्सव

          शहर में स्थित भारतीय संगीत सदन में आज बसंत पंचमी के पर्व पर संगीत सदन के साधको द्वारा बसंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुओं द्वारा और साधको द्वारा शास्त्रीय रागों पर आधारित एक से एक मधुर प्रस्तुतियाँ दी गई।

           जिन्हे उपस्थित श्रोताओं ने दिल खोलकर सराहा।सर्वप्रथम शहर के वरिष्ठ गायक एवं संगीत के मर्मग्य श्री विनोद आचार्य ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नवसाधकों में से कविता,गरिमा एवं पूजा ने गीत फाल्गुन के रंग प्रस्तुत किया और वाहवाही लूटी। वही नन्हे साधकों में तन्मय वह हैप्पी ने राग देश की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सभी श्रोता झूम उठे।

          नव साधक कमल ने भजन” तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ” ना सुनाया और खूब तालियां लूटी। कृष्णा ने राग यमन सुनाई और नन्ही साधिका गरिमा द्वारा राग भैरवी की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मुकेश राजपुरोहित ने राज हिंडोली सुनाई।

          संगीत सदन के निदेशक श्री रामचंद्र सोनी ने रात कलावती में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,लकुट वल्लभ ने भैरवी में होली प्रस्तुत की।अंत में संगीत सदन के मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद असलम ने राग माला (कुहू कुहू वह है बोले कोयलिया) की प्रस्तुति दी।

         उक्त कार्यक्रम में संगीत सदन अध्यक्ष घनश्याम जी गोड़,सचिव श्री शिव कुमार अग्रवाल,प्रदीप जी आचार्य,सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य श्री बाबूलाल जी जांगिड़, पत्रकार विमल पारीक,मनोज भारद्वाज,प्रभात प्रधान, सुनील जी माथुर, अंकुर सोनी आदि उपस्थित थे।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

महावीर इन्टरनेशनल : कुंभलगढ मे दो दिवसीय मंथन शिविर 8/9 को

राजस्थान के ऐतिहासिक रणभूमी कुंभलगढ मे महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर व …