विश्व जाट महासभा ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा मांग पत्र
कुचामन सिटी | राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व मे मुनाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया,अजय बिजारणिया ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के नाम कुचामन उपखंड अधिकारी को मांग पत्र सौप कर भरतपुर धौलपुर के जाटों को आरक्षण की मांग की है | गौरतलब है की भरतपुर और धौलपुर के जाटों को प्रदेश में ओबीसी वर्ग आरक्षण का लाभ मिल रहा है | लेकिन केंद्र में भरतपुर- धौलपुर के जाटों को आज भी ओबीसी वर्ग आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है , सितंबर 2021 को जब जाटों ने चक्का जाम का ऐलान किया था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 दिसंबर 2021 को दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश पत्र लिखा था |
लेकिन अभी तक दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण नहीं दिया गया है राज्य सरकार भौतिक आधार पर जाट जाति वर्ग के लिए कोई भेदभाव नहीं किया , इसके अलावा राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार को धौलपुर एवं भरतपुर के जाट जाति वर्ग को भी केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित किया जाने की रिपोर्ट भेजी थी | फिर भी केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची मे नही जोड़ा गया मांग पत्र मे इस रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई करने का श्रम करावाने की मांग कि है , ताकि राज्य की भांति केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का लाभ मिल सके |
मांग पत्र मे लिखा है कि राज्य की लिस्ट में जो ओबीसी जातियां हैं उनको केंद्रीय लिस्ट में जोड़ा जाए ताकि उनको भी केंद्र से मिलने वाले आरक्षण का लाभ मिल सके अन्यथा जाट धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की होगी इस मौके पर विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया, मुनाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया, अजय बिजारणिया, मदन जडावटा, भागीरथ जडावटा, दिनेश भगत, मदन नेहरा, विकाश झाझडा महेन्द्र रणवा, बजरग नेहरा, बिरमाराम बागड़वा, विजय बिजारणिया सहीत विश्व जाट महासभा के सदस्य मौजूद रहे |
क्या कहना है प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया का
विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने बताया है कि केंद्र में राजस्थान के भरतपुर – धौलपुर और दिल्ली के जाटों को छोड़कर सभी जाटों को ओबीसी के आरक्षण का लाभ मिल रहा है यह भरतपुर-धौलपुर और दिल्ली के जाटों के साथ सरासर अन्याय है भरतपुर – धौलपुर के जाटों की आरक्षण की मांग काफी पुरानी है अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भरतपुर के रहने वाले हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही केंद्र में भी भरतपुर और धौलपुर के जाटों को ओबीसी के आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा बुगालिया ने कहा कि अगर शीघ्र ही भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण का लाभ केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया जाता है तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर के धरना प्रदर्शन किया जायेगा आंदोलन की रणनीति समस्त जाट सरदारी द्वारा तय की जाएगी जिसमें रेल रोक सकते हैं और सड़क भी जाम कर सकते हैं