नमस्कार दोस्तों क्विक न्यूज़ के आज के इस एपीसोड में एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है।
दोस्तों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगातार अपना सांतवा बजट लोकसभा में पेश किया।वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा,सरकार का फोकस गरीब महिला युवा और अन्नदाता पर रहेगा सरकार जॉब के लिए अवसर बढ़ाएगी,बजट की 6 बड़ी बातें आपके सामने पेश है।
- पहले नौकरी वालों के लिए ₹100000 से कम सैलरी होने पर ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को ₹15000 की मदद तीन किस्तों में मिलेगी।
- एजुकेशन लोन :जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है उन्हें देश भर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा, लोन का 3% तक पैसा सरकार देगी इसके लिए वाउचर ले जाएंगे जो हर साल एक लाख स्टूडेंट को मिलेंगे।
- किसान युवा महिला और गरीबों के लिए के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए बेनिफिट स्कीम चलाई जाएगी।
4.छ करोड़ किसानो की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
- पांच राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
- बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम लाई जाएगी।
बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की एक करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप बिहार को 41000 करोड़ आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा।
63000 गांव में जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समय सीमा को अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ाया गया है जिसके तहत 80 करोड़ नागरिकों को मुक्त राशन दिया जाएगा बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा।
सोना और चांदी होंगे सस्ते, मोबाइल फोन और उपकरणो पर के घरेलू उत्पादन में इजाफा हुआ है, मोबाइल फोन मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क को घटाया जाएगा। कैंसर के मरीजों के लिए तीन और दवाओं को पूरी तरह एक्साइज से मुक्त कर दिया जाएगा।एक्स-रे ट्यूब, प्लेट,पैनल डिटेक्टर, से भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।सोने और चांदी पर सीमा शुल्क की 6% और प्लैटिनम पर 6.4 %पीसीबी घटाया जाएगा।
वित्त मंत्री ने घोषणा की की सरकार ब्याज सब्सिडी लोन योजना लाएगी वित्त मंत्री ने कहा सरकार बढ़ी हुई उपलब्धता के साथ कुशल और पारदर्शी किराए के आवास बाजार को स्थापित करेगी। शहरी आवास के लिए सस्ती दरो पर ऋण की सुविधा के लिए सरकार ब्याज सब्सिडी योजना लाएगी।सरकार 5 वर्षों में सो साप्ताहिक हाटो के विकास में सहायता के लिए योजना शुरू करेगी।
निशुल्क सौर बिजली योजना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है इसके तहत छात्रों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 मिनट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी यह योजना इसे और बढ़ावा देगी।
यह तो बात हुई बजट की विशेष मूल बातों की।इसके अलावा हमारे दर्शकों के जो विशेष एक्सपर्ट से बजट के प्रति उनका दृष्टिकोण हम आपको बताते हैं।
दोस्तों सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक आरिफ खान साहब ने अपनी तरफ से बजट के बारे में बताया है।”बजट बिहारी है,भिखारी की बल्ले बल्ले कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा मिडिल क्लास अपनी आय का अधिकांश हिस्सा इनकम टैक्स के रूप में देश के नाम कुर्बान करेगा।दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ,और हम तो लूट गए मोदी जी तेरे प्यार में गाते हुए देशभक्ति का परिचय देंगे। उद्योगपतियों को बैंक लूटकर भागने और अंबानी की तरह शादियां करने की खुद ही छूट होगी।”
वही दोस्तों क्विक न्यूज़ के आर्थिक सलाहकार और क्विक न्यूज़ टीम के सदस्य सी ऐ संदीप अग्रवाल ने अपना वीडियो यहां पर पेश किया है पेश है आपके सामने वीडियो।
वही दोस्तों कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी ने ट्वीट करके बजट के बारे में कहा है कि।
“ आज के बजट ने फिर यह परिभाषित किया है कि सरकार पूंजी पतियों की है आमजन का केवल शोषण करती है। पिछले 10 सालों में लूटपाट और अन्याय इस देश के मध्यम वर्ग और गरीब के साथ हुआ है वह पुन दोहराया गया है।सभी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि मुझसे जुड़े और भाजपा के नफरत को रोकने में सहायता करें।
जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया,हारेगी तानाशाही।
वही ट्विटर यूजर मूर्ति नैन ने कहा है कि
“मोदी सरकार 3 ने कांग्रेस का आईडिया चुराकर युवा न्याय के महत्व और उनकी दूरदर्शिता को मानते हुए बजट में युवा इंटर्नशिप योजना का प्रावधान किया है।
राहुल गांधी की पहली नौकरी पक्की योजना अब हकीकत बन गई बन गई है जिससे युवाओं को पेड इंटर्नशिप दी जाएगी।
सरकार न बनने के बावजूद उनकी पहल ने बजट 2023 को प्रभावित किया है।खैर जो भी हो भला तो देश के युवाओं का ही होगा भाजपा एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। अगर योजना भी जुमला ना निकली तो
धन्यवाद राहुल गांधी जी।
Quick News News as quick as it happens