पिछले काफी दिनों से चर्चा में आए वाल्मीकि समाज के फर्जी पट्टा प्रकरण का आज सुखद पटाक्षेप हुआ।
दोस्तों हुआ कुछ ऐसा था कि वाल्मीकि समाज का आरोप था, कि उनके शमशान घाट पर के एक कोने पर स्थित भूमि का किसी रसूखदार व्यक्ति ने अपने नाम पट्टा बनवा लिया था ।
दोस्तों इसी संदर्भ में वाल्मीकि समाज काफी दिनों से आंदोलन की राह पर चल रहा था, साथ ही वाल्मीकि समाज द्वारा अदालत मे मामला भी दर्ज करवाया गया था।
दोस्तों आज इस मामले का सुखद पटाक्षेप हुआ, दोस्तों क्विक न्यूज़ की टीम आज सुबह वाल्मीकि समाज के शमशान पर पहुंची। जहाँ का यह प्रकरण था,वहां पर पूरा वाल्मीकि समाज एकत्रित था।और अपनी भूमि पर नींव का मुहूर्त करने की तैयारी में था।
जब वहां पर लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि उक्त प्रकरण में सामने वाला पक्ष समझौते के लिए तैयार है।तथा उसने अपना दावा हटा लिया है।
ध्यान रहे पिछले तीन चार दिनों से नगर में यह प्रकरण काफी चर्चा में रहा है।वाल्मीकि समाज अध्यक्ष विमल वाल्मीकि के अनुसार इस मामले को समझदारी से सुलझा लिया गया है। वहीं पार्षद फूलचंद गूंद ने कहा,यदि ऐसा दोबारा होता है या हमारे साथ किसी तरह की बेईमानी होती है तो हम आंदोलन जैसा कदम भी उठा सकते हैं।
हम लोग शहर की सफाई व्यवस्था बाधित करेंगे तथा अनशन आदि पर भी विचार करेंगे।