Saturday , 15 March 2025

प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के हुए चुनाव :उगमा राम बने अध्यक्ष

आज दिनांक 31 मार्च 2024 को होली स्नेह मिलन और कार्यकारिणी गठन के लिए मीटिंग का आयोजन बी आर मिर्धा उच्च माध्यमिक विद्यालय मौलासर में रखी गई ,जिसमें सभी भाईयों ने अपने अपने परिचय के साथ साथ प्राईवेट स्कूलों को एक जाजम पर रखकर डीडवाना कुचामन जिले को संगठित रहकर कार्य करने पर विचार व्यक्त किए|

साथ ही साथ राज्य लेवल के संगठन अपने स्तर पर है हमें केवल अपने जिले लेवल के संगठन के साथ साथ ब्लाॅक लेवल के संगठन को मजबूत करना है |आज की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी दोलाराम जी खोखर बाल विकास स्कूल सुदरासन के सानिध्य में व सभी ब्लाॅकों से पहुंचे सैकड़ों संचालक बन्धुओं की सर्वसम्मति से अध्यक्ष उगमाराम जी राॅयल शिशु विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोदा,, सचिव मुजीबुर्रहमान नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोटी छापरी, कोषाध्यक्ष वासुदेव जी चारण आदर्श स्कूल केराप, महामंत्री श्री मोहन जी सियाग संस्कार स्कूल मीण्डा, संयोजक मुराद खां मारवाड़ स्कूल लाडनूं व संरक्षक पद पर राजेश जी कस्वां के नामों पर सहमति और कार्यकारिणी का गठन किया गया।
मौलासर ब्लाॅक के प्रत्येक संचालक बन्धु की और से पहुंचे सभी विद्यालय संचालक बन्धुओं का दिल की गहराई से धन्यवाद और आशा करते हैं कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी का हम सभी भाई एक साथ रहेंगे ऐसी आशा और विश्वास के साथ एक बार पुनः आप सभी का धन्यवाद|
निवेदक – प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन मौलासर ब्लाॅक

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …