
कुचामन सिटी :- आज सुबह कुचामन में कैबिनेट मंत्री एवं जिला नागौर के प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी का आगमन हुआ। शाकंभरी माता मंदिर के नीचे श्री कन्हैयालाल चौधरी ने वन्दे गंगाजल संरक्षण अभियान के तहत दूसरे दिन यहां कार्यक्रम किया। शाकंभरी रोड के प्रवेश द्वार पर पानी की प्याऊ का उदघाटन मंत्री महोदय ने किया। यहां से रास्ते में पढ़ने वाले दोनों महाविद्यालय में श्री कन्हैयालाल चौधरी ने छात्राओं से बातचीत की। वहां से कलश यात्रा के साथ मंत्री महोदय पैदल ही रवाना हो गए करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर मंत्री जी सभा स्थल के निकट पहुंचे।

वहां पर उन्होंने बरगद वाटिका का उदघाटन किया तथा यहां सभी प्रमुख लोगों के साथ पौधारोपण भी किया। इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ओनर भी दिया गया। उसके बाद मंत्री महोदय का और उनके साथ आए सभी अन्य लोगों का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रांदड़, जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी, जिला कलेक्टर श्री पुखराज सेन आदि ने सभा कों संबोधित किया। यही पर केबिनेट मंत्री द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्ष्ण की शपथ भी दिलाई गई |

अंत में प्रभारी मंत्री महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाने व वन संरक्षण की बहुत आवश्यकता है। सरकार इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने परंपरागत जल स्रोतों की संरक्षण पर भी जोर दिया। सफल मंच संचालन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश मावलिया द्वारा किया गया। वही पर बरगद संरक्ष्ण फाउंडेशन के भामाशाहो और अन्य भामाशाहो का सम्मान भी किया गया |

अंत में रवानगी के समय पत्रकारों के सवाल के जवाब भी दिए गए इनमें से एक दिलचस्प जवाब दिया मंत्री जी ने। एक पत्रकार साथी द्वारा सवाल किया गया था डीडवाना कुचामन जिले से संबंधित तो मंत्री जी बोले “मेने अभी तक मेरी दो सभाओं को कुचामन मे ही संबोधित किया है। यह क्या जिले से कम है।”

लिजीए सुनिए उनका यह विशेष वीडियो। प्रभारी मंत्री कों महिला एवं बाल चिकित्सालय इकाई बचाओ संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। अध्यक्ष श्री श्रीपाल सिंह ने मंच पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और शहर से बाहर चिकित्सालय स्थानांतरित नहीं किए जाने की अपील की |