Saturday , 15 March 2025

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सारिका चौधरी से संक्षिप्त मुलाक़ात

            कांग्रेस की नव नियुक्त महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सारिका सिंह से आज क्विक न्यूज़ की संक्षिप्त मुलाकात हुई। दरअसल पिछले दिनों श्रीमती सारिका चौधरी को केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व द्वारा राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नियुक्त किया गया था।                     

          श्रीमती सारिका चौधरी के परिचय के बारे में बताना चाहूंगा कि श्रीमती चौधरी कुचामन क्षेत्र कि ही रहने वाली है साथ ही केंद्रीय विद्यालय” टैगोर इंटरनेशनल स्कूल” की भी प्रमुख निर्देशिका भी है। उच्च शिक्षित श्रीमती चौधरी गंभीर व्यक्तित्व की मालिक है।

          संक्षिप्त सी मुलाकात में क्विक न्यूज़ ने पहले श्रीमती चौधरी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद बधाई दी। दोस्तों क्विक न्यूज़ ने जब उनसे पार्टी को लेकर उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछा तो श्रीमती चौधरी का जवाब था कि वह बूथ स्तर तक जाकर कांग्रेस की नीतियों के बारे में जन-जन को विशेषत: महिलाओं को जागरूक करने का काम करेंगी।

           साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय कांग्रेस का होगा आइये सुनते है श्रीमती सारिका चौधरी को।

            संक्षिप्त से कार्यक्रम में से मनोज भारद्वाज, पंच परसाराम बुगालिया के अलावा प्रोफेसर सुरेश खींची, सोनू खींची,ओम प्रकाश शर्मा,पवन कुमार कुमावत, राहुल बुगालिया आदि उपस्थित थे।अपने आगामी कार्यक्रम के बारे श्रीमती चौधरी ने बताया कि आगामी 9 जनवरी को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पद भार ग्रहण करेंगी,उसके बाद कुचामन आएगी जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …