Monday , 23 June 2025

पीएम् श्री जवाहर विद्यालय में चल रहे समाज सेवा शिविर के समापन पर विद्यार्थियों को मैडल से किया सम्मानित

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में पीएम् श्री जवाहर विद्यालय में दिनांक 17 मई से चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के समापन के अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मंजू चौधरी ने शिविर के समापन की घोषणा की एवं प्राचार्या ने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों का मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया एवं समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया ।


शिविर प्रभारी श्री गोपाल गाँधी ने बताया कि इस 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर में विद्यार्थियों से विद्यालय कैंपस में बिल्डिंग की छत, बरामदे, मैदान , किचन गार्डन, पानी की टंकी आदि के सफाई कार्य करवाए गए ।


गाँधी ने विद्यालय में फूलों के बगीचे एवं मुख्य गार्डन व हेज से नए पौधे निर्मित करने के तरीके बताये ।
शिविर सह प्रभारी श्री हिम्मत सिंह ने शिविर के दौरान कच्ची बस्ती में किये साक्षरता सर्वे, बगीचे को जाली से सुरक्षा देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जाने की जानकारीं दी।


शिविर के दौरान योग शिक्षक एवं समाजसेवी श्री राजु राम बिजारणिया ने शिविरार्थियों को सूर्य नमस्कार, योगिंग- जोगिंग, योगासन, प्राणायाम आदि के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने एवं ऊर्जावान बने रहने की विद्या से लाभान्वित किया ।
प्राचार्य मंजू चौधरी के नेतृत्व में बच्चो ने अपना घर जाकर रहवासियों की सेवा का अनुकरणीय कार्य किया तथा पक्षियों की लिए दाना-पानी की व्यवस्था व पेड़ो को टेंकर से पानी पिलाया तथा शिविर के दौरान विद्यालय में लगे सोलर पैनल की कार्य प्रणाली समझी। शिविर समापन पर प्राचार्य श्री भगवती प्रसाद, श्री नवरत्न, कुशुम, पूजा,गिरधारी व रोहित की सादर उपस्थिति रही।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …