कुचामन सिटी में एक तरफ पानी की कमी है |और शहर के कई इलाको में पानी चार पांच दिन में एक बार आ रहा हे वही दूसरी तरफ शहर के कृषि मंडी क्षेत्र में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। कृषि मंडी रोड पर पिछले चार महीनों से यह पानी बह रहा है।
उच्चाधिकारियों को बार बार कहने के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है। आम जनता की शिकायत पर जलदाय विभाग औपचारिकता मात्र कर रह जाता है। एक और कुचामन नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 और 4 के बीच कृषि मंडी रोड पर आम जनता के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है, और दूसरी तरफ ऐसे ही पानी बेकार जा रहा है।
कॉलोनी निवासी संदीप कौशिक ने बताया कि यह पानी काफी महीने से व्यर्थ बह रहा है, बेकार बहते पानी को देखकर मन में दुख भी होता है। दो बार इसको ठीक करने के बावजूद भी यह सही नहीं हो रहा है। मुकेश गावड़िया ने बताया कि एक तरफ सबके घर पर पानी कि समस्या का समाधान होना चाहिए, लेकिन रोजाना पानी ऐसे ही बह रहा है। कॉलोनी निवासी जितेंद्र पारीक ने भी व्यर्थ बहते पानी पर और विभाग द्वारा कुछ भी कार्यवाही नहीं करने पर चिंता जाहिर की। डॉ ईश्वर बेड़ा, महेश कुमावत, मुकेश कुमावत, मनीष कौशिक, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, नागर सैन ने इस व्यर्थ बहते पानी को ठीक करवाने की अपील की।
वेसे एल एंड टी और रुडिप द्वारा जब से नई पाइप लाइन डाली गई हे तब से कुचामन सिटी में इस तरह की शिकायते आम बात है | कोड में खाज वाली कहावत तब सिद्ध होती हे जब इस शिकायत का ठीकरा एल एंड टी ,रुडिप और जलदाय विभाग एक दुसरे के सर पर फोड़ते हे | और आम जनता को इस तकलीफ से बराबर गुजरना पड़ता है |