Saturday , 15 March 2025

पाठशाला के बच्चो ने मनाया पदमप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याण

1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डीडवाना रोड पर संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विधासागर महाराज के आशीर्वाद व मुनि श्री 108 चिन्मय सागर महाराज जगंल वाले बाबा की प्रेरणा से सचांलित महावीर पाठशाला के बच्चों द्वारा छठवे तीर्थकर पदमप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस मनाया गया |

इस अवसर पर देव शास्त्र गुरू पुजन व जीनालय मे स्थीत चोबीसी सभी भवन्तो के नाचते गाते भक्ती भाव से अर्ध समर्पित कर पदमप्रभु भगवान की पुजन निर्माण लाडू चढाकर आरती कर मोक्ष कल्याण दिवस मनाया | उत्सव को  मनाने मे रेखा, ममता,गुजन, शिल्पा, निर्मला, मनीषा,कल्पना पहाडिया हीरामणी, पदमा पुनम, आरती पाटोदी अलका झाझरी, सीमा आकंक्षा,आयुषी पाडंया अनिता, निलम काला ने पुजन मे बच्चो का प्रभु भक्ति के प्रति उत्साह जोश देखने लायक था | कार्यक्रम मे अध्यक्ष लालचंद पहाडिया, सुरेश पाडंया, माणक काला,अमित पाटोदी का सराहनीय सहयोग रहा |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …