Saturday , 15 March 2025

पहली बरसात और कुचामन की सड़के :वाह क्या सीन हे |

        दोस्तों पिछली विधानसभा के कार्यकाल में या यू कहां जाए कि जब महेंद्र चौधरी नांवा विधानसभा के विधायक थे, तब कुचामन सिटी में सीवरेज,पानी की पाइप लाइन, और सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। जिस जोर शोर से यह काम शुरू हुआ था,लोगों को लगने लगा था कि वाकई काम हो रहा है।

         और काम हुआ भी मुख्य स्टेशन रोड की मजबूती देखने लायक है, साथ ही रोड के बीच में डिवाइडर और डिवाइडर पर लगे लाइट के खंभे अपने आप में एक मिसाल है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि दोस्तों सत्ता बदली और काम की स्थिति भी बदल गई।जगह-जगह हल्के स्तर के काम की शिकायतें मिलने लगी।

        पहले भी क्विक न्यूज़ में लगभग 5 से 6 वीडियो इस विषय पर बनाए थे।और जनता को स्थिति से रूबरू करवाया था।अब दोस्तों पिछले दिनों दो बार कुचामन में अच्छी बरसात हुई तो क्विक न्यूज़ की टीम सड़कों की स्थिति जानने के लिए कुचामन सिटी का दौरा करने निकल पड़ी।

         दोस्तों कल और आज दो दिनों में जितनी जगह रोड की स्थिति देखने को मिली आपके सामने पेश है, दोस्तों सड़क की हालत यह है की पहली बरसात ही यह सड़क झेल नहीं पा रही है। यद्यपि कुचामन के कुछ जागरूक लोग जिनमें से चतुर्भुज शर्मा, पंच परसा राम बुगालिया, नवाब शेख, मुन्नालाल काछवाल आदि समय समय पर इसके खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं।लेकिन उनकी आवाज का शायद कोई असर नहीं होता।

          तो दोस्तों क्विक न्यूज़ की टीम सबसे पहले पूछी नली के बालाजी से कल्याण मंडपम की ओर जाने वाली रोड पर देखिए दोस्तों वीडियोआपके सामने है।

           यहां सड़क उबड़ खाबड़ हो चुकी है,मतलब जमीन में धंस चुकी है करीब 10 मीटर के क्षेत्र में ऐसा लगता है कि आप किसी उबड़ खाबड़ पठार पर चल रहे हैं।शॉकिंग बात यह है दोस्तों की इस सड़क का निर्माण हुए मात्र 2 महीने भी नहीं हुए हैं।

          केस नंबर दो:-  दोस्तों स्टेशन रोड कुचामन की लाइफ लाइन भी कहीं जाती है।दोस्तों इस रोड पर सभी विशेष ऑफिसेज हैं पुलिस थाना, कॉलेज,डिप्टी ऑफिस,एडिशनल एसपी ऑफिस, सारे ऑफिस यहां पर है।लेकिन इसी रोड पर नली के बालाजी चौराहा जो आता है वहाँ पारीक कॉलोनी से नली के बालाजी की ओर जाने वाली रोड पर एक नाला निकलता है।दोस्तों इस नाले को ऊपर से कवर किया गया था,अच्छी तरह कर किया गया था।लेकिन पहली बरसात में ही आप देख सकते हैं वीडियो यह नाला जो उसके नाले के ऊपर से कवर है वह सड़क से काफी अंदर धंस चुका है।और किसी भी दुर्घटना को बुलवा दे सकता है। कुछ प्रतिशत नहीं पूरा का पूरा ही सड़क के नीचे धंस चुका है।

             केस नंबर 3 :-दोस्तों अब उस सड़क की बात करते है जिस पर से प्रतिदिन हजारों मरीज अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाते हैं।दिन में लगभग 20 से 25 बार एंबुलेंस गुजरती है।बनने के बाद पहली बरसात में अपना वजूद हो चुकी है।आप वीडियो मै देख सकते है यह सड़क किस तरह पानी के साथ बह  गई है।

           केस नंबर 4:- और दोस्तों सबसे शॉकिंग बात सड़क निर्माण करवाने वाली नगर परिषद के खुद के सामने वाली सड़क, आप देखिए दोस्तों वीडियो दोस्तों यह सड़क नगर परिषद के बिल्कुल सामने है रोड नगर परिषद जाती है। और इस नगर परिषद के बिल्कुल सामने सड़क पर यह वीडियो देखीऐ सड़क लगभग 1 फीट अंदर धंस चुकी है। और यह एक फिट का गड्ढा यहां पर हो चुका है। बिलकुल सीवरेज चेम्बर के पास.चेंबर का ढक्कन भी लगा हुआ है। और यह ढक्कन सड़क से ऊपर उठा हुआ है, रात के समय में वाहन चालक यदि इस खड्डे में आ जाता है तो उसे दुर्घटनाग्रस्त होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

          और उससे भी शॉकिंग बात यह है दोस्तों की  जैसे ही क्विक न्यूज़ ने इस पर वीडियो बनाया। वहाँ निर्माण करने वाली एजेंसी ने थोड़ी देर बाद ही वहां पर मलबा डालकर इस गड्ढे को छुपाने का प्रयास किया।आप देख सकते हैं दूसरा वीडियो। दोस्तों किस तरह से एजेंसी द्वारा इस गड्ढे को मलबा डालकर छुपाने का प्रयास किया गया है।

             दोस्तों यह हालत है यहां पर सड़क निर्माण की और इनमें से एक भी सड़क ऐसी नहीं है दोस्तों जिनका निर्माण को छः महीने से अधिक समय हुआ हो पहली बरसात में ही यह सड़के अपना वजूद खोने लगी है। चतुरभूज शर्मा, पंच परसा राम बुगालिया आदि ने इस पर आवाज उठाई थी। और भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश भी की थी।लेकिन उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ और आज यह सड़के बहने के कगार पर है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …