Wednesday , 26 March 2025

परेशानी का सबब बनी सीवरेज

                    रूडीप और एलएनटी द्वारा किया जा रहा सीवरेज कार्य जनता के लिए परेशानी का सबक बन गया है, कुचामन सिटी में सीवरेज कार्य करवाने हेतु एलएनटी कंपनी को नियुक्त किया गया था।

           लगभग 3 वर्ष गुजर गए हैं फिर भी यह कार्य अभी आधा भी नहीं हो पाया है, जनता को सड़कों पर गड्ढा और उड़ती हुई धूल का सामना करना पड़ता कुछ समय पूर्व बरसात के समय में कम्पनी की लापरवाही के कारण स्थानीय पोस्ट ऑफिस के सामने एक योग कार्यालय को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, योग कार्यालय में बरसात का पानी पूरा भर गया था और कार्यालय जो अंडरग्राउंड में था पूरा बरसात के पानी से भर गया था।

               वही आज कॉलेज के सामने जो एल&टी कंपनी द्वारा सड़क बनाई गई थी वह श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया के घर के सामने की नाली में पूरी तरह से ढह चुकी है,और पानी  जितेंद्र सिंह सिसोदिया जी के घर की नाली में जा रहा है संबंधित ठेकेदार फोन स्वीच कर लेते हैं।कई बार ऐसी समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ता है।

        कब तक जनता को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नहीं देते है।कोई फोन भी नहीं उठाता है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …