रूडीप और एलएनटी द्वारा किया जा रहा सीवरेज कार्य जनता के लिए परेशानी का सबक बन गया है, कुचामन सिटी में सीवरेज कार्य करवाने हेतु एलएनटी कंपनी को नियुक्त किया गया था।
लगभग 3 वर्ष गुजर गए हैं फिर भी यह कार्य अभी आधा भी नहीं हो पाया है, जनता को सड़कों पर गड्ढा और उड़ती हुई धूल का सामना करना पड़ता कुछ समय पूर्व बरसात के समय में कम्पनी की लापरवाही के कारण स्थानीय पोस्ट ऑफिस के सामने एक योग कार्यालय को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, योग कार्यालय में बरसात का पानी पूरा भर गया था और कार्यालय जो अंडरग्राउंड में था पूरा बरसात के पानी से भर गया था।
वही आज कॉलेज के सामने जो एल&टी कंपनी द्वारा सड़क बनाई गई थी वह श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया के घर के सामने की नाली में पूरी तरह से ढह चुकी है,और पानी जितेंद्र सिंह सिसोदिया जी के घर की नाली में जा रहा है संबंधित ठेकेदार फोन स्वीच कर लेते हैं।कई बार ऐसी समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ता है।
कब तक जनता को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नहीं देते है।कोई फोन भी नहीं उठाता है।