नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुचामन सिटी के प्रांगण में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह चौधरी मंत्री राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण राजस्थान सरकार,विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी श्री सुनील कुमार, और उनकी धर्मपत्नी सुमन चौधरी,प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमती मंजू चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय सोनी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमती सुमेधा सिंह प्रधानाचार्य राजकीय भोमराज का उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकेश माथुर, आयोजन में होने वाली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में व्याख्याता राजकीय सूरजी देवी काबरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमती सुमन साहिल,श्रीमती अनीता व श्रीमती राखी मोदी व संस्था प्रबंधक निदेशक दलपत सिंह रुणिचा और प्रधानाचार्य सतवंत सिंह मंचाचीन थे।
सभी अतिथियों द्वारा मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की गई तथा शाला निदेशक और संस्था प्रधान ने मुख्य अतिथि वह विशिष्ट अतिथियों का साफा और माला पहनकर स्वागत किया ।
श्री सतवंत सिंह चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर शाला के छात्रों ने शैलपुत्री कुष्मांडा चंद्रघंटा ब्रह्मचारी ने कात्यायनी गौरी दुर्गा काली अंबे की वेशभूषा में नवदुर्गा का रूप धरकर प्रस्तुतिकरण दिया और सभी मंडल ने मराठी में गुजराती पोशाको में शानदार प्रस्तुति दी।
जिसमें उपस्थित अभिभावक गण भाव विभोर होकर झूम उठे। निर्णायको द्वारा सभी मंडलों का अवलोकन करने के बाद प्रथम स्थान नित्य रसिका ग्रुप और गरबा क्वीन,द्वितीय स्थान गोविंदा ग्रुप और नंदिता ग्रुप,व तृतीय स्थान योगिनी ग्रुप ने प्राप्त किया। तथा मंचासिता अतिथियों द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शारदीय नवरात्र सादगी व शुद्धता का प्रतीक है।इससे शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को तृप्ति मिलती है। शाला निदेशक दलपत सिंह रुणिचा ने बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा शक्ति साहस विजय आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक होती है।
उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की पूजा के सामाजिक महत्व से अवगत कराया।कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया प्रधानाचार्य सतवंत सिंह चौधरी ने ऐसे आयोजन से बच्चों को आध्यात्मिकता सामाजिकता और सांस्कृतिक विकास का महत्व बताया। इस अवसर पर मंच संचालन श्रीमती दीप्ति जोशी और श्री कुलदीप चरण ने किया।
इस अवसर पर शाला के नरेंद्र सिंह शेखावत, विजय कुमार पांडे,बाबूलाल शर्मा, गजानंद शर्मा,अमृत फोज़दार ,मोहम्मद सलीम, नरेंद्र सिंह चौहान,कैलाश वर्मा,अमित शाही,अमित भारद्वाज, नितेश शर्मा, दीपक जी, विकास बेनीवाल,ज़नाब मौसिम,श्री इरफान अली, वाजिया उस्मानी, रेनू कंवर,कन्हैया लाल देवत, दुलीचंद देवत,भंवर सिंह,ज्योत्सना सक्सेना,सरिता सोनी, कल्पना शर्मा,सरोज वैष्णव, पंकज कंवर,शायर कँवर के अलावा सभी स्टाफ व अभिभावक गण मौजूद रहे। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष भूमिका ज्योति सोनी योगिता सोनी वह नंदिनी सोनी द्वारा की गई।