खेत में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग लोगों ने बंद करवाई बिजली सप्लाई
कुचामन थाना इलाके के अासपुरा गांव की सरहद पर बुगालियो की ढाणी में शाम को लगभग 6:30 बजे खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई | ट्रांसफार्मर में आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया |
आग की उठती लपटें और विस्फोट होने की आशंका के चलते किसानों में भगदड़ मच गई | इस दौरान खेत के मालिक ने विद्युत विभाग के लाइनमैन को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद करवाया |हालांकि आग लगने से बिजली ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया |
समय रहते किसानो ने आग पर काबू पाया जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जानकारी के लिए बता दें कि आसपुरा गांव की सरहद के आखिरी छोर पर निजी नलकूप पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों से आग लग गई | आग से ट्रांसफार्मर जलकर फुक गया | निजी नलकूप मालिक किसान परसाराम बुगालिया ने बताया कि बुधवार शाम को लगभग 6:30 बजे निजी नलकूप पर अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर में आग लग गई |आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया परसाराम बुगालिया ने बताया कि आग शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी |