दोस्तों आज का दिन कुचामन सिटी के लिए धर्म मय रहा। दोनों प्रमुख धर्मों के आज विशाल जुलूस निकाले गए।दोस्तों एक सुबह गुर्जर समाज द्वारा कुचामन से देवमाली तक विशाल वाहन यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक वाहन शामिल हुए गुर्जर युवक और युवतियाँ नाचते गाते चल रहे थे।देखीेेए वीडियो,
जगह-जगह पानी शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी दोस्तों गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण जी का प्रमुख मंदिर देवमाली में स्थित है। और वहां हर वर्ष गुर्जर समाज का भव्य मेला लगता है।इसी कड़ी में कुचामन से देवमाली तक भव्य वाहन यात्रा निकाली गई लगभग ढाई सौ से ज्यादा वाहनों में बैठकर गुर्जर समाज के लोग कुचामन से प्रातः रवाना हुए।
वहीं दूसरी और इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहार ईद मिलादुन्नबी भी आज कुचामन में जोर-जोर से मनाई गई।दोस्तों पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन को मुस्लिम समाज बहुत खुशी का दिन मानते हैं। तो दोस्तों कुचामन सिटी में भी आज एक विशाल जुलूस का आयोजन हुआ आप देख सकते हैं वीडियो।
इस अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 186 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी कुचामन सिटी के द्वारा 14 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में 186 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्त संग्रहण राजकीय जनाना अस्पताल अजमेर , राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी और श्याम ब्लड बैंक कुचामन सिटी की टीमों ने किया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति आसिफ खान, मदरसा इस्लामिया सोसाइटी के सदर मो सलीम कुरेशी, उपसभापति हेमराज चावला, कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश काबरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हाजी फजलुर्रहमान कुरेशी, पार्षद अयूब सोलंकी, पार्षद फारुक शेख, पार्षद इकराम भाटी, पार्षद अयूब शेख, शबीक उस्मानी, गुलहसन खान, शाहनवाज खान, अब्बास खान, जाकिर अंसारी, शेर खान, अरशद अख्तर कुरेशी, रफीक अंसारी, भंवर अली खान, बहादुर खान, जाकिर खान, सलीम खान, राम काबरा, हाकम अली खान, सलीम मनियार, यूसुफ खान, इंतकाम अली खान, युवा नेता रफीक खान, अहमद अली खान, नरेंद्र शर्मा, हाजी सैयद मो फारुक, अंसार अहमद सिद्दीकी, इसरार अहमद सिद्दीकी, यूसुफ खान (बबलू), मईनुदीन शेख, हबीब सोलंकी, मास्टर इकबाल भाटी, अनवर टाक, गफूर शाह, इस्माइल शाह, याकूब कुरैशी, वसीम शेख, मनोज भारद्वाज, प्रमोद खंडेलवाल, नरेश जैन, प्रदीप जैन, सलीम सम्मू, इमदाद खान, जावेद टाक, सद्दीक जोया, शाहबान जोया, नदीम कुरेशी, अभिषेक शर्मा, श्रीपाल सिंह, मोहन राम कड़वा, प्रकाश मेहरडा, याकूब भाटी, नदीम जोया, लतीफ अहमद, हुसैन लीलगर, अहसान मनियार, वगैरह शिविर में उपस्थित रहे। इस शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और 25 महिलाओं ने रक्तदान किया।
पति पत्नी या रिश्तेदार संग किया रक्तदान :
साबिर राव और राबिया राव, नदीम जोया और रुकैया बानो, अल्ताफ हुसैन और नसरीन बानो, हारून भाटी और मीनाक्षी बानो, साहिल अयूब और आफरीन बानो।
इन्होंने दी सेवाएं: सुरेश कुमार
नदीम जोया, जुनैद, शबी मुश्ताक, अमित शर्मा, सीमा विश्नोई, सुनीता, नाजमीन, अजरा, महजबीन,
सोसाइटी के सदस्य : सदर शकील कुरेशी, सचिव अकीक अहमद, खजांची इमरान खान, हबीब मौलानी, सरवर तंवर, अब्दुल हमीद आरबी, सरवर खान, इकबाल खान,
दशलक्षण व्रर्तियों, छात्रों की प्रतिभा, बुजुर्गों का सम्मान
सुभाष पहाड़िया ने बताया कि जैन समाज कुचामन एवं श्री जैन वीर मंडल द्वारा 18/9/24 रविवार को सरला बिडला कल्याण मंडप में 14 वाॅ दशलक्षण व्रर्ती प्रतिभावान छात्र एवं समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पहाड़िया के अनुसार प्रातः 8 बजे अजमेरी नागौरी मंदिरजी पुरानी धान मंडी से दसलक्षण व्रर्ती सरोज देवी धर्मपत्नी राजकुमार कासलीवाल, श्रीमती मनीषा देवी धर्मपत्नी अमित गंगवाल , श्रीमती अलका देवी धर्मपत्नी स्व. अशोक गंगवाल, श्रीमती जिज्ञासा देवी धर्मपत्नी नितेश झांझरी, श्री गुंजन सुपुत्र सोभागमल गंगवाल, श्री विपिल सुपुत्र विनोद कुमार गंगवाल और पंचमेरू, तेला का निराहार उपवास करने वाले व्रर्तियों का भव्य जुलूस के साथ कल्याण मण्डपम जायेगा।
सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठतम श्रावक गोपाल लाल जी पहाड़िया बुजुर्गतम श्राविका मनोरमा देवी धर्मपत्नी स्व. रतनलाल जी पहाड़िया व बुजुर्ग दम्पति श्री नेमीचंद श्रीमती विनोद देवी पहाड़िया का सम्मान किया जायेगा।
अध्यक्ष सोभागमल गंगवाल ने बताया कि जैन समाज के 2024 में उच्च तकनीकी एवं व्यावसायिक डिग्री सी.ए., एम.बी.ए., सी.एस.,बी.टेक, आर.ए.एस, एल.एल.बी. ड्रिगी के व राजस्थान बोर्ड 10 वी कलाश सी बी एस बोर्ड दशवी बारहवी कक्षा मे 85 प्रतिशत अधिक अकं प्राप्त एस एस टी स्नातक बी एड स्नातकोत्तर मे 75 प्रतिशत अक प्राप्त प्रतिभावान छात्रों का तिलक मेडल, शाॅल से सम्मानित किया जायेगा।