Wednesday , 19 March 2025

दुर्घटना से बचाव के लिए गायो क गले में बाँधी रेडियम की पट्टी

                        जानमाल की सुरक्षा हेतु गोवंश के रेडियम पट्टी लगाकर जीवारक्षा

 सबको प्यार सबकी सेवा जीवो और जीने दो जीवमात्र की सेवा पीड़ित मानव सेवार्थ अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल कुचामन द्वारा बारिश के मौसम मे चारो तरफ हरियाली व पानी होने मच्छर मक्खी जीव जन्तु उत्पत्ति होने से गोवंश को परेशानी से बचाने हेतु सड़क पर आते हे |

रात्रिके अंधेरे मे हाईवे पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनौ की चपेट मे आने से गौवंश व वाहन दुर्घटनाग्रस्त व किसी भी प्रकार की जान माल को खतरा बचाव के मद्दे नजर रखते हुए कुचामन की महावीर इंटरनेशनल संस्था ने निर्णय लिया की सभी के बचाव के लिए आज 14/7/24 रविवार को सुबह 9 /30 बजे बुडसु चौराहा से स्टेशन रोड तक व चिन्ताहरण बालाजी मंदिर के पास गौवंश के गले मे रेडियम के बने बेल्ट लगाए जो लाईट मे चमकते हे।

   गौमाता व आमजन की सुरक्षा हेतु अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल के सानिध्य मे बेल्ट लगाते संस्था सचिव वीर अजित पहाड़िया ,कोषाध्यक्ष वीर सुरेश कुमार जैन ,वीर सम्पत बगडीया ,वीर अशोक अजमेरा ,वीर सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा , वीर संदीप पाडंया , अशोक कुमार झांझरी, बलराम, राजकुमार, प्रधान प्रदीप भाडासरवाले व गो सेवको ने सराहनीय सहयौग किया गवर्निंग काउंसिल मेम्बर वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रति घन्यवाद ज्ञापित किया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …