कल दिनांक 7-12- 2024 को डीडवाना के बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम में राज्य स्तरीय “ पंजा कुश्ती प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।डीडवाना आर्म रेसलिंग एसोसिशन के जिला अध्यक्ष सुखानंद स्वामी और सचिव डॉक्टर सोहन चौधरी ने बताया इस संगठन की संबद्धतता राजस्थान आर्म रेसलिंग एसोसिएशन,पीपल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन भारत,एशिया आर्म रैसलिंग कजाकिस्तान,वर्ल्ड आर्मी रेसलिंग फेडरेशन,इंटरनेशनल पैराओलंपिक फेडरेशन और भारत सरकार से है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जलवायु पर्यावरण संगठन समिति के अध्यक्ष राहुल द्वीवेदी तथा मुख्य अतिथि जलवायु पर्यावरण संबंध समिति के अखिल भारतीय डायरेक्टर सुनील मुदगल एवं राजस्थान रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव जय सूद की। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि पंजा लड़ाने का खेल भारत में राजा महाराजाओं के समय से प्रसिद्ध है तथा भारत सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है।
सुनील मुदगल ने कहा कि नागौर खेल में हमेशा अग्रणी रहा है।यहां के खिलाड़ी हमेशा अपनी विजय पताका फहराते रहे है।इस प्रतियोगिता में सभी जिलों के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए इस अवसर पर डीडवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों ने क्रमशः
- अरमान खान पुत्र पिंटू खान ने गोल्ड मेडल जीता।
2.जोया पुत्री श्री शकूर खान ने गोल्ड मेडल जीता।
3.रुकैया बानो पुत्री श्री मोहम्मद आलम ने गोल्ड मेडल जीता।
4.अरमान पुत्र शब्बीर खान ने ब्रांज मेडल जीता।
5.जूनियर वेट में इरफान पुत्र श्री इमरान ने सिल्वर मेडल जीता
छात्रों ने विजय पताका फहरा कर डीडवाना पब्लिक स्कूल का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।प्रतियोगिता में कुल 102 पुरुष को 20 महिला खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।