Saturday , 15 March 2025

झूठों से कहा है सच बोलो 

 

झूठों ने ..

झूठों से कहा है
सच बोलो

सरकारी …झूठो
एलान हुआ है

सच बोलो
★★
घर के अंदर
तो झूठों की
एक मंडी है

दरवाज़े पर
लिखा हुआ है

सच बोलो
★★
गुलदस्ते पर
यकजहती (unity)
लिख रक्खा है ..

गुलदस्ते के
अंदर क्या है

सच बोलो !!!
★★
गंगा मइया..
डूबने वाले
सब अपने थे

नाव में किसने
छेद किया है
सच बोलो..

सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो
●●
डॉ. राहत इंदौरी

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

कुचामन की होली :महामूर्ख कवि सम्मेलन

        दोस्तों होली का खुमार जोरों से चढ़ा हुआ है। शहर में …