दिनांक 8 दिसम्बर 2024 से डीडवाना में नागौर जिला बास्केट बाल संघ एवम श्रीकान्त क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली 49वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम बुधवार शाम को 6.00 बजे बांगड कालेज के बास्केटबाल मैदान पर रखा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता राम रतन स्वामी, अतिथि के रुप में डा.बजरंगसिंह जौधा, कौशलेश पूनिया, अब्दुल सलाम गहलोत, मान सिंह सेवा तथा रणजीत सिंह जोधा पधारे। नागौर जिला बास्केटबाल संघ के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया।
आयोजन अध्यक्ष गोविन्द गुर्जर एवम सचिव वी पी सिंह ने अतिथियों का सम्मान किया गया। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ने प्रतियोगिता संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दी गई। श्रीकान्त क्लब के अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में गुमान सिंह, विनोद खत्ती, अनंत शर्मा, मुतलिफ कोटवाल, सुरेश मारोठिया, हनुवंत सिंह, नवीन सोनी, गुलाब चंद,चेनाराम, क्रष्ण मोहन शर्मा, किशोर माली,शैलेन्द्रसिंह, शिव सिंह, दिनेश अग्रवाल, असलम नेपाली सहित खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।
आज जयपुर में डीडवाना विधायक एवं पूर्व मंत्री यूनुस खान के नेतृत्व में बांगड़ महाविद्यालय विकास एवम प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक कुमार शर्मा व राजेश चौहान ने बांगड़ महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने एवम महाविद्यालय के भौतिक विकास के संबंध में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवम उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चन्द बैरवा को ज्ञापन दिया। उप मुख्यमंत्री महोदय ने सकारात्मक रवैया रखते हुए सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में महावीर औझभी साथ थे।