Wednesday , 26 March 2025

जिला चिकित्सालय हेतु भूमि पूजन व् शिलान्यास

        कुचामन सिटी में जिला अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम आज प्रातः शुभ मुहूर्त में किया गया। राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी के हाथों भूमि पूजन के पश्चात भवन की नींव का पत्थर रखा गया।

        स्टेशन रोड पर मेगा हाईवे पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन के पीछे और शाकंभरी मंदिर रोड पर यह भूमि स्थित है। पूर्व विधायक एवं उपमुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी के कार्यकाल मे इस अस्पताल की भूमि एवं भवन का बजट आवंटित किया जा चुका था।

         जिसका आज वर्तमान विधायक एवं राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी द्वारा शिलान्यास किया गया। इस भवन के निर्माण हेतु जिला कलेक्टर द्वारा 25 बीघा भूमि आवंटित की गई है,और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 32 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।भवन निर्माण का अनुमानित समय दो से ढाई वर्ष माना गया है।

         पीएमओ डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता के अनुसार सभी चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल को बड़े शहरों के तर्ज पर बनाया जाएगा। जिससे शहर व आसपास के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।साथ ही मेगा हाईवे पर होने वाले दुर्घटनाओं के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा।

         क्योंकि यह लगभग मेगा हाईवे पर ही स्थित है इससे दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लोगों को तुरंत उपचार उपलब्ध हो सकेगा।राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने भी आशवस्थ किया कि इस अस्पताल के लिए यदि अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार द्वारा इस बजट स्वीकृत करवाने में कोताहि नहीं बरती जाएगी।

          राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि इस अस्पताल को समृद्ध बनवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे साथ ही राज्य मंत्री ने यह भी वादा किया कि एक एडवांस एंबुलेंस भी  जिला राजकीय चिकित्सालय के लिए व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजो को राहत मिल सके।पीएमओ डॉक्टर गुप्ता ने राज्य मंत्री से आग्रह किया कि जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही कार्डियक केयर यूनिट चालू करवाई जाए।

           इस पर राज्य मंत्री ने सहमति प्रदान की इस अवसर पर मंच पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के अतिरिक्त उपखंड अधिकारी सुनील चौधरी, डॉक्टर वी के गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाडा,समाज सेवक श्याम सुंदर मंत्री,प्रवासी श्री सुरेश लाटा आदि मंचस्थ थे।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, चिकित्सक स्टॉफ,नर्सिंग स्टाफ और पार्षदगण आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ मनरेगा की महिलाएं मंगल गीत गाकर खुशी व्यक्त कर रही थी।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …