राजस्थान बोर्ड के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति 17 मई से 31 मई तक पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | प्राचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि शिविर में कक्षा 12 के विज्ञान, कृषि, कला तथा वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी भाग ले रहे है |

शिविर प्रभारी गोपाल गाँधी तथा सह प्रभारी हिम्मत सिंह ने पहले दिन शिविर की शुरुआत योग से की छात्रों ने पौधों के थाले बनाये तथा औरनामेंटल गार्डेननिग के नए आयाम सिखाये |

शिविर में योग गुरू राजू राम जी के निर्देशन में प्रार्थना के बाद योग कराया गया तथा अगले दिन के कार्य की रूपरेखा तैयार की गई अंत मे प्राचार्य महोदया ने छात्रों द्वारा किए गये कार्यों को खूब सराहा |