पीएम श्री विद्यालय जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक दिन के एक्सपोजर भ्रमण में विद्यालय के विद्यार्थियों को जयपुर भ्रमण के लिए ले जाया गया।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रभारी श्री गोपाल गांधी ने बताया कि जयपुर शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को विज्ञान पाठ जंतर मंतर हवा महल,गोविंद देव जी मंदिर,जल महल और आमेर किले का भ्रमण करवाया गया।विद्यालय में विज्ञान क्लब प्रभारी श्री एजाज खान और श्री मुकेश कुमार मीणा ने विद्यार्थियों के साथ रहकर उनको उचित मार्गदर्शन दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने इस शैक्षिक भ्रमण को एक नवाचार माना जिसमें विद्यार्थियों की नीति ने आविष्कार और शोधों की जानकारी के लिए विज्ञान पार्क को प्रेरक माना,और अपनी पुरातन संस्कृति के लिए विद्यार्थियों को हवा महल, जंतर मंतर, आमेर पैलेस और जल महल के दर्शनीय स्थलों पर ले जाकर रुबरु करवाना सभ्यता और संस्कृति के प्रति सम्मान के भाव पैदा करता है।
विज्ञान पार्क में तारामंडल 3D आकृतियां एवं नव प्रवर्तन केंद्र पर विद्यार्थियों ने रुचि लेकर प्रश्न पूछे जल महल के लिए नौका विहार कर विद्यार्थी काफी प्रफुल्लित हुए जयपुर शहर में जंतर मंतर के निर्माता सवाई जयसिंह द्वारा ग्रहों नक्षत्रों एवं अन्य आकाशीय पिंडों के अध्ययन हेतु वेधशाला यानी यंत्र तथा गणनाएं राशि वाले यंत्र लघु सम्राट यंत्र नदी वाले यंत्र आदि विद्यार्थियों की समझ से परे रहे।