Monday , 23 June 2025

चिकित्सालय स्थानांतरण जनता के साथ कुठाराघात : हेम राज चावला

क्विक न्यूज़ के स्टूडियो में हुई कुचामन जिला चिकित्सालय के शहर से बाहर कुचामन वेली में स्थानांतरण के सरकार के हठ धर्मिता पूर्ण फेसले पर विरोध करने वालो में प्रमुख नगर परिषद उप सभा पति श्री हेमराज चावला , नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुतेंद्र सारस्वत ,केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री श्रीपाल सिंह राठोड़ ,और करनी सेना प्रमुख श्री देवी सिंह चौहान से वार्ता सभी वक्ताओं ने एक स्वर में इसे सरकार का हठधर्मिता वाला फेसला बताया और आन्दोलन की चेतावनी दी |

नगर परिषद् उपसभापति श्री हेमराज चावला के अनुसार सरकार का यह फेसला कुचामन की जनता की भावनाओं के साथ कुठाराघात हे | भू माफियाओ और अधिकारियो की मिली भगत का ही परिणाम हे की कुचामन से १० किलोमीटर दूर चिकित्सालय को ले जाने का फेसला किया गया हे |

वही केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्रीपाल सिंह राठोड़ के अनुसार हम किसी भी आन्दोलन के लिए तैयार हे , लेकिन चिकित्सालय को शहर के बाहर नही जाने दिया जाएगा |नगर कोंग्रेस अध्यक्ष श्री सुतेंद्र सारस्वत ने खा की वर्तमान विधायक की हठ धर्मिता के कर्ण कुचामन सिटी की जनता को बहुत नुक्सान उठाना पड़ रहा हे | वही करनी सेना प्रमुख कु.देवी सिंह चौहान ने बताया की एक मात्र होस्पिटल ही जिसके कर्ण आस पास के गाँवों के लगभग छ सात हजार लोग प्रतिदिन शहर में आते हे और उनके कारण शहर में अथिक थक व्यापार हो जाता हे | अब यदि हॉस्पिटल ही नही रहेगा तो लोग क्यों आएँगे , और व्यापार ठप्प हो जाएगा |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

*राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को किया जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित* …