दोस्तों आखिर 7 दिन की बजरंगबली के भक्तों की तपस्या आज संपूर्ण हुई।दोस्तों हमने परसों एक कार्यक्रम किया था खड़ी सप्ताह पर कुचामन के नली के बालाजी मंदिर में खड़ी सप्ताह का आयोजन 2 सप्ताह से किया गया था आज 9 अगस्त को यह आयोजन संपूर्ण हुआ।
आज सुबह 11:00 बजे हवन के साथ पूर्णाहुति की गई। आप देखिए वीडियो, हवन के पश्चात् भक्तो ने प्रशादी ग्रहण की और फिर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
दोस्तों इस बार बारिश अच्छी रही और भक्तों की अच्छी फसल की कामना को लेकर यह खड़ी सप्ताह सफल रही।अंत में दोस्तों विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शहर के मुख्य बाजारों से विशाल शोभायात्रा घूमती हुई वापस नली के बालाजी मंदिर में पहुंची और इस तरह से खड़ी सप्ताह का आयोजन सफलतम रहा।
वही दोस्तों धार्मिक नगरी कुचामन सिटी में कल से गोवत्स “राधा कृष्ण जी महाराज” नानी बाई के मायरे की कथा का वाचन करेंगे। दोस्तों लायंस क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट और कुचामन गौशाला के तत्वाधान में अमरचंद रामचंद्र वर्मा परिवार द्वारा इस कथा का आयोजन किया जा रहा है।
दोस्तों समाज सेवक राजकुमार सोनी जिलिया निवासी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आयोजन 10 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रहेगा और 12 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कथा वाचन होगा।