Saturday , 15 March 2025

कुचामन में गोवंश पर डाला तेजाब :गुस्से में गौभक्त

  कुचामन शहर में निराश्रित वितरण करें गूगल पर 12 तारीख की रात्रि में किसी असामाजिक तत्व द्वारा करीब 12 गायों पर तेजाब डाल दिया गया कल शाम जब कुचामन के प्रसिद्ध गौ सेवक रवि भाग 2 इस घटना का पता चला  तो यह बात आग की तरह शहर में फैल गई।

          और श्री रवि भार्गव द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई। सुबह जब घटना की खबर शहर में फैली तो सभी गोभक्त एकत्रित हुए और पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का वादा किया गया। रवि भार्गव,अंकित शर्मा कुकनवाली,चतुर्भुज शर्मा,मुन्नालाल काछवाल आदि ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

             कल रात घटना की सूचना मिलने पर गौ सेवक प्रवि भार्गव ने प्रशासन के साथ मिलकर घायल गौवंश को गौशाला भीड़ पहुंचाया। जहां घायल गायों का इलाज जारी है।गत 25 सितंबर 2024 को भी एक युवक गोवंश के को ब्लेड से चिरता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। उस समय उस  युवक के फुटेज गौ भक्तों द्वारा पुलिस अधिकारियों को सौंपे गए थे।

            लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।सुबह गौभक्तो द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन सोपते समय रवि भार्गव, अंकित शर्मा,मुन्नालाल काछवाल,बाबूलाल मारवाड़ा, चतुर्भुज शर्मा,अनिल काला,गिरिराज शर्मा, मदनलाल कुलडीया, रामदेव शर्मा, देवी सिंह परिहार, गौतम चंदेलिया सहित सैकड़ो गौ सेवक वहां पर मौजूद थे। 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …