कुचामन महाविद्यालय कुचामन सिटी में आज दो दिवसीय अन्तरमहाविद्यालय तरंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक महेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन स्व. सागरमल बानूड़ा स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता – एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित में? विषय पर तथा स्व. बालकृष्ण सारड़ा स्मृति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने की। कार्यक्रम के दौरान कुचामन विकास समिति उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर मंत्री, सचिव बनवारी लाल मोर, कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, श्यामसुन्दर सैनी, सीताराम कुमावत प्राचार्य मारवाड़ महाविद्यालय उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात की।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. रणसिंह चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। सह संयोजक अमित कुमार सेवदा ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. सुरेश खींची तथा सुरेश वर्मा रहे। प्रथम स्थान पर कोमल प्रजापत, जैन विश्वभारती लाडनू तथा दूसरे स्थान पर पूजा चोयल, राजकीय बांगड़ महाविद्यालय डीडवाना ने प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता के संयोजक गोविन्द लाल तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की सह संयोजक तेजस्विनी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक भानुप्रकाश औदिच्य व नरेश दाधीच रहे। प्रथम स्थान आशीष नायक, आदर्श महाविद्यालय, कुचामन सिटी, द्वितीय स्थान सुमित जोशी, कुचामन महाविद्यालय, कुचामन सिटी तथा निकिता कुमारी, बी. आर.काबरा. बी.एड. कॉलेज कुचामन सिटी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की व्यवस्था में गिरीराज कुमावत, अशोक कुमार गर्ग, संजय शर्मा, सुरेन्द्र कुमावत, चिरंजीलाल, सुरेन्द्र कुमार, नवीन भाटी, हेमन्त जी चौधरी, ऋतुराज, कुन्नाराम बेहड़ा, ताराचन्द माली, सूरजपाल सिंह, ईरशाद अहमद, तनवी शर्मा, पूनम बियाणी, साक्षी मलानी, ज्योति पारीक का योगदान रहा।
महाविद्यालय खेल प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम में अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद में पदक विजेता खिलाड़ी दिव्या शर्मा, सरोज, जगदीश, धाराराम तथा अन्तर संकाय खेल-कूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. पूरण सिंह गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
तरंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को आयोजित होने वाली स्व. नटवरलाल बक्ता स्मृति संगीत प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. रूपचन्द भाटी ने बताया कि इसमें एकल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सह संयोजक मनीषा प्रजापत ने बताया कि कल के कार्यक्रम में महाविद्यालय के N.C.C., N.S.S. C.A. Fundation, तथा महाविद्यालय के संकाय स्तर पर उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले, एवं अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।