Wednesday , 19 March 2025

कुचामन फिरोती प्रकरण के चार प्रमुख आरोपी गिरफ्तार

        आज कुचामन फिरौती प्रकरण के प्रमुख चार आरोपियों को सूरत ग्रामीण पुलिस ने मुंबई जाते समय कामरेज टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया।सूरत पुलिस ने शुक्रवार को कामरेज टोल नाका से कुचामन खान मोहल्ला निवासी शफीक खान पुत्र हाकिम अली खान, सरफराज खान उर्फ विक्की पुत्र अजीज खान, शोएब खान पुत्र आबिद खान एवं रहीम खान पुत्र इरफान खान पठान को एक ही गाड़ी से गिरफ्तार कर लिया।

          यह सभी आरोपी मुंबई भाग रहे थे दरअसल पुलिस प्रशासन इस प्रकरण पर पूरी जानकारी प्रेस को साझा करने से आनाकानी कर रहे हैं।सूत्रों की माने तो शफीक व सरफराज की फिरौती मामले में मुख्य संलिप्तता सामने आ रही है। वहीं दो अन्य आरोपी शोएब पुत्र आबिद खान,रहीम खान पुत्र इरफान खान को शफीक ने अपनी गाड़ी में जाते समय बिठा लिया था।

                               प्रकरण कुछ इस तरह हुआ 

            29 नवंबर को एक सनसनी खेज मामला सामने आया था।दरअसल कुचामन शहर के पांच बड़े व्यापारियों को धमकी भरे व्हाट्सएप काल मिले थे।उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य रोहित गौदारा एवं वीरेंद्र सिंह चारण के नाम से कॉल किया गया था। साथ में उन्हें वायस रिकॉर्डिंग भी मिली थी।जिसेमें कहा गया था की आवाज का टेस्ट करवा ले आवाज रोहित गोदारा  की है अथवा नहीं।

            यह भी कहा गया कहा गया था कि “तुम हमारा सहयोग करो हम तुम्हारा सहयोग करेंगे “यह धमकी मिलने के बाद कुचामन में सनसनी फैल गई।

 यहां पर पुलिस प्रशासन की कड़ी परीक्षा होनी थी। पांच व्यवसाइयो मे क्रमशः एक खान मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर, एक पेट्रोल पंप संचालक, एक किराणा व्यावसायि, एक बाइक एजेंसी संचालक, और एक प्रॉपर्टी व्यवसायी थे।

             इन सभी को रोहित गोदारा एवं वीरेंद्र सिंह चारण के नाम से व्हाट्सएप कॉल एवं मैसेज के माध्यम से धमकी मिली थी।तथा सभी से दो-दो करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी।वॉइस मैसेज में यह कहा गया था यदि शक हो तो वॉइस की प्रशासन द्वारा जांच करवा लो आवाज असली है या नकली।

            जब दो-तीन दिन बाद फिरौती नहीं पहुंची और मामला पुलिस तक पहुंच गया तब गुस्साए गोदारा गैंग ने फिर धमकी दी तथा व्यापारियों से कौन-कौन मिलने आ रहा है यहां तक के बारे में बताया यही से पुलिस की जांच ने मोड़ लिया और प्रकरण में स्थानीय हिस्सेदारी पर शक हुआ।लोकल इनपुट और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस के शक की सुई शफीक खान पर पहुंच गई।

            यह तय हो गया कि इसमें शफीक खान  ही संदिग्ध है।तो पुलिस ने अपनी टीम के साथ शफीक खान के जिम( कल शफीक खान जिम चलता है) छापा मारा असफलता हाथ आने के बाद फिर शफीक खान के घर पर तीन तरफ से घेर कर छापा मारा गया। लेकिन शफीक खान वहां से भी भाग निकला।

          अंततः शफ़ीक़ खान को उसके तीन सहयोगियों के साथ शुक्रवार को सूरत पुलिस ने कामरेज टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इन सभी को एक ही गाड़ी से गिरफ्तार किया था। यह चारों लोग मुंबई जाने की फिराक में थे।

          इन चारो की गिरफ्तारी के साथ ही कुचामन ने एक बार चैन की साथ ली है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …