Saturday , 15 March 2025

काम की धीमी गति से जनता परेशान,कल तक देनी होगी एस बी आई को जानकारी ,लक्खी मेला शुरू

                  प्रशासन की अनदेखी, एलएनटी कंपनी की लेट लतिफी,और ठेले वालों की हठ धर्मिता का उदाहरण आज कुचामन सिटी के सेंट्रल बैंक के पास वाली गली में देखने को मिला। हुआ कुछ ऐसा कि सीवरेज का काम पिछले लगभग 10 दिन से सेंट्रल बैंक के पास वाली गली में चल रहा है, फोटो में आप देख सकते हैं कि इसकी वजह से धूल कीचड़ से गली सराबोर रहती है तो राहगीरों को और दुकानदारों को तकलीफ होना लाजमी है ऐसे में यदि कोई ठेले वाला दुकानदार बीच में आकर खड़ा हो जाए तो रास्ता मिलना भी मुश्किल हो जाता है।

                जबकि हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एलएनटी कंपनी द्वारा उक्त ठेले वाले को 15400 क्षतिपूर्ति के रूप में पहले ही दे दिए गए हैं, आसपास के व्यापारीयों का कहना है इन पतासीयों वालों के द्वारा अनावश्यक भीड़ इकट्ठी की जाती है जिससे ट्रैफिक भी जाम हो जाता है,और इन व्यापारियों के ग्राहक आगे चले जाते हैं,और इन्हें यदि समझाया जाता है तो यह झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

                 साथ ही अभी पिछले कुछ दिनों पहले नगर परिषद आयुक्त द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी,लेकिन पूरे शहर में वर्तमान में वैसा ही अतिक्रमण हो रहा है।इसी क्रम में सेंट्रल बैंक की गली में पड़ताल करने पर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई गली के दूसरे छोर तक प्रत्येक व्यापारी ने अपनी दुकान के बाहर अनावश्यक अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। दिन में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है प्रस्तुत वीडियो और फोटोस में आप पूरी स्थिति स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।

                  राहुल कस्वा कांग्रेस में शामिल  वहीं दूसरी और दोस्तों अभी दो दिन पहले नागौर के कांग्रेस के कद्दावर नेता रिछ पाल मिर्जा अपने पुत्र विधायक विजयपाल मिर्जा के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।इसी क्रम में आज चूरू के वर्तमान सांसद राहुल कस्बा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर दोपहर 1:30 बजे के लगभग खड़गे ने कस्बा को दुपट्टा पहन कर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे।

               दोस्तों राहुल कस्बा का कहना है कि बीजेपी में रहते हुए यह महसूस किया कि सामंतवादी सोच आगे बढ़ती जा रही है, किसान की आवाज को अनदेखा किया जा रहा है, अतः मेने कांग्रेस ज्वाइन की है कांग्रेस में रहकर मैं अपने क्षेत्र के लोगों की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा दोस्तों चुनावी मौसम है लोकसभा का चुनाव सामने है इसलिए नेताओं का इधर-उधर जाना दलबदल करना आम बात है इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहिए।

               दोस्तों याद रहे पिछले विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर से चुनाव हार गए थे, राठौर ने इसे लेकर खुलकर कहा था की जय चंदो ने उन्हें हरवाने में मुख्य भूमिका निभाई है,राठौर ने बीजेपी के हाई कमान से भी इसकी शिकायत की थी।

               वही राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी मे आज सोमवार से लक्खी मेले की शुरुआत हो चुकी है,भक्त मेले मे श्याम बाबा के दर्शनों के लिए खाटू नगरी पहुंच रहे हैं। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु 5000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जो की 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी संभाल रहे हैं और पूरे मेला परिक्षेत्र पर 350 हाई क्वालिटी की सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी रींगस से सभी वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया जा रहा है, यह रास्ता सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए ही सुरक्षित रखा गया है।

                  प्रशासन की ओर से एक नक्शा जारी किया गया है इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर तक पहुंचाने का रास्ता पार्किंग व्यवस्था पेयजल व्यवस्था और अन्य जानकारियां दर्शाई गई है मेला एरिया पर 16 ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।

                वही एक बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आदेश देते हुए चुनावी चंदे यानी इलेक्टोरल बांड की जानकारी को कल तक सार्वजनिक करने को कहा है, 

याद रहे पिछले माह 15 फरवरी को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आदेश दिया था, कि 3 मार्च तक की सभी इलेक्टओरल बांड को पब्लिक डोमेन में रखें,लेकिन एसबीआई ने इस कार्य हेतु 30 जून तक का समय सुप्रीम कोर्ट से मांगा था।आज दोबारा इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने एसबीआई कि उस याचिका को खारिज करते हुए कहा, कि कल 12 मार्च को इस जानकारी को चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया तथा 15 मार्च तक चुनाव आयोग को इसकी जानकारी को सार्वजनिक करने हेतु निर्देशित किया। सी जे आई चंद्रचूड ने कहाँ कि इस मामले में तीन माह का समय छोड़कर हम तीन दिन का समय भी नहीं दे सकते यदि कल तक यह जानकारी नहीं दी गई तो एसबीआई  के खिलाफ में अवमानना का केस चलाया जाएगा।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …