Wednesday , 19 March 2025

कल भारत बंद :कही समर्थन तो कही विरोध

                  दोस्तों जहां एक और सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण संबंधित फैसले के विरोध में संपूर्ण दलित समाज द्वारा कल 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है।और इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है जो कि आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध है।

                एडवाइजरी भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर द्वारा जारी की गई है।और इसमें सभी से  बंद रखने का आग्रह किया गया है।साथ ही इसे सुबह 6:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का आग्रह किया गया है।

           वहीं दूसरी और वाल्मीकि समाज कुचामन सिटी द्वारा इस बंद में शामिल नहीं होने का आह्वान किया गया है।साथ ही इस आशय का एक प्रार्थना पत्र भी उपखंड अधिकारी कुचामन सिटी को दिया गया है।देखिए वीडियो,|

             वही पूर्व उप मुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी ने अपने ट्वीट में सभी वर्गो से इस बंद को समर्थन देने का आग्रह किया हे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …