रूडीप और एलएनटी द्वारा सीवरेज और सड़क निर्माण में अनियमितताओं पर क्विक न्यूज़ कई बार कार्यक्रम कर चुका है। लेकिन लगता है जिम्मेदारों पर किसी भी बात का कोई असर नहीं हो रहा है।
दोस्तों अभी तक अनियमितताओं के आरोप ही लगते थे। लेकिन आज इन पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगा है।दोस्तों शिकायत है खान मोहल्ला की खान मोहल्ला में तीन चौक है बड़े-बड़े हैं। जो की एल एन्ड टी द्वारा खोद दिए गए हैं। सीवर लाइन के लिए और सड़क को खोदे हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है।
लेकिन इन चोको का पुनर्निर्माण नहीं हो रहा है।अब यह चौक चलने लायक भी नहीं बचे हैं,जबकि यहां पर आसपास रहने वाले शादी विवाह जैसे उत्सव इन्हीं चौक में करते हैं। क्विक न्यूज़ ने ज़ब शहर के अन्य स्थानों पर पड़ताल की तो उनसे बड़े-बड़े चौक पर निर्माण कार्य हो रहा है। आप भी प्रस्तुत फोटो में देख सकते हैं वहां पर इन चौकों से बड़े-बड़े चौक है।
और वहां पर निर्माण आसानी से बगैर किसी दिक्क़त के हो रहा है। प्रस्तुत फोटो में सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा है लेकिन उक्त सड़क बनाने की बात पर एलएनटी या रूडीप के जिम्मेदार कहते हैं। 6 मीटर से ज्यादा रोड नहीं बनाई जा सकती दोस्तों वहां के नागरिकों की परेशानी का हाल उन्ही की जुबानी सुनिए।
दोस्तों is वार्ड कई पार्षदा से जब हमने इस बारे में जानना चाहा तो वे भी जिम्मेदारो के is रवैये से खफा दिखाई दी।उनका कहना है कि बार-बार अधिकारियों से कहने के बावजूद नगर परिषद में सभापति, उपसभापति और आयुक्त को शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास 6 मीटर से अधिक निर्माण की सामग्री उपलब्ध नहीं है।
आइये सुनते हैं वार्ड की पार्षदा श्रीमती नाजिया खान को।
सवाल यह है दोस्तों की आम नागरिक की बात को तो जिम्मेदार हवा में उड़ा ही देते हैं।लेकिन एक वार्ड की पार्षदा जो की एक संभरांत महिला भी है। ज़ब उनकी बात को भी महत्व नहीं दिया जा रहा है ऐसे में किस तरह कार्य पूर्णता को प्राप्त करेगा संशय का विषय है।