डीडवाना कुचामन जिला प्रभारी श्री कन्हैया लाल चौधरी का डीडवाना आगमन भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी का आज कुचामन सिटी मे आगमन हुआ।श्री चौधरी यहां नगर परिषद सभागार में लगभग ढाई बजे के आसपास पहुंचे,बजट में हुई घोषणाओ हेतु श्री चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।
मंत्री के आगमन पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।उसके बाद मंत्री नगर परिषद के सभागार मे पहुंचे।वहां उनका साफा, माला, दुपट्टा आदि पहना कर स्वागत किया गया।फिर मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
श्री चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि आने वाले 2047 तक राजस्थान को देश में नंबर वन राज्य बनाया जाय। राज्य सरकार द्वारा यह लक्ष्य रखा जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में श्री चौधरी ने मुख्य समस्या पानी की बताई और इसके समाधान के लिए की जा रही कोशिशें के बारे में बताया।
अविनाश गहलोत द्वारा “कांग्रेस की दादी” वाले बयान पर हुए बवाल पर श्री चौधरी ने कहा की श्री अविनाश गहलोत जब अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं तो बवाल खड़ा करने का औचित्य नहीं रह जाता है। मंत्री ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया। वहीं क्विक न्यूज़ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के इस बयान पर रुख के बारे में जानना चाहा तो मंत्री इस सवाल को टाल गए।वहीं जिला मुख्यालय के रोड मैप के बारे मे क्विक न्यूज़ में जानना चाहा तो इस पर प्रभारी मंत्री ने पूरा दोष पिछली सरकार के सर मढ दिया।आइये दोस्तों देखते हैं प्रभारी मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
इसके बाद ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रांदड ने भी प्रेस को संबोधित किया उन्होंने भी एक प्रश्न का जवाब दिया।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के अलावा डीडवाना भाजपा के पूर्व उम्मीदवार श्री जितेंद्र सिंह जोधा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रांदड,श्रीमती बरखा जैन, श्री बुद्धाराम गरबा,मंडल अध्यक्ष श्री बाबूलाल मारवाड़ा, श्री रवि भार्गव, श्री सुरेश सिखवाल, श्री गिरिराज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।