Wednesday , 19 March 2025

अन्नदान सेवा ही सच्ची मानव सेवा

            दोस्तों समाज सेवा और पर्यावरण के प्रति हमारे कुचामन के लोग कितने जागरूक  हैं इसके कई उदाहरण यदा कदा देखने को मिलते  रहते हैं।अभी कल ही महावीर इंटरनेशनल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को नकारने के लिए” कपड़े की थैली मेरी सहेली” अभियान का आगाज हुआ था।

             दरअसल महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। तो इसी कड़ी में लगातार तीन  दिन से कई समाजसेवा कार्यक्रम किये जा रहे हैं।और आज चतुर्थ दिन उसी क्रम को आगे बढाते हुए बस स्टैंड मजदुर चौक के पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई में सुबह 8:30 बजे से 100मजदूर जनो को भोजन करवाया गया।

              दरअसल संस्था द्वारा पीड़ित मानव जरूरतमंद को “अन्न दान सेवा ही सच्ची सेवा है”, और “कोई भूखा ना रहे” की भावना से संस्था के गवर्निंग काउंसलिंग मेंबर वीर सुभाष पहाड़िया, अध्यक्ष रामावतार गोयल,सचिव वीर अजीत पहाड़िया, वीर सुरेंद्र सिंह दीपपुरा,रजत गगवाना ने भोजन कराकर सेवा कार्य किया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …