दोस्तों समाज सेवा और पर्यावरण के प्रति हमारे कुचामन के लोग कितने जागरूक हैं इसके कई उदाहरण यदा कदा देखने को मिलते रहते हैं।अभी कल ही महावीर इंटरनेशनल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को नकारने के लिए” कपड़े की थैली मेरी सहेली” अभियान का आगाज हुआ था।
दरअसल महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। तो इसी कड़ी में लगातार तीन दिन से कई समाजसेवा कार्यक्रम किये जा रहे हैं।और आज चतुर्थ दिन उसी क्रम को आगे बढाते हुए बस स्टैंड मजदुर चौक के पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई में सुबह 8:30 बजे से 100मजदूर जनो को भोजन करवाया गया।
दरअसल संस्था द्वारा पीड़ित मानव जरूरतमंद को “अन्न दान सेवा ही सच्ची सेवा है”, और “कोई भूखा ना रहे” की भावना से संस्था के गवर्निंग काउंसलिंग मेंबर वीर सुभाष पहाड़िया, अध्यक्ष रामावतार गोयल,सचिव वीर अजीत पहाड़िया, वीर सुरेंद्र सिंह दीपपुरा,रजत गगवाना ने भोजन कराकर सेवा कार्य किया।