Wednesday , 19 March 2025

अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा का कुचामन में भव्य स्वागत

 कुचामन क्षेत्र के दिव्य कलश रथयात्रा संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में गायत्री परिवार के संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा व अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी हेतु पूरे उत्साह के साथ देश भर में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है यह ज्योति कलश रथ विशेष वैदिक कर्मकांड के साथ देश भर के पावन तीर्थ के जल सहित सभी गांव शहरों में भ्रमण कर रहा है इसी क्रम में रविवार को दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा के कुचामन स्टेशन रोड़ पर गायत्री परिजनों सहित शहर के वांशिदों ने भव्य स्वागत कर दर्शन लाभ लिया ।

दिव्य कलश रथ यात्रा में अग्रिम पंक्ति में दिव्य ज्योति मशाल हाथों में लिए गायत्री परिजन शोभायात्रा को विशिष्ट बना रहे है । मधुरिम स्वर में गायत्री मंत्र जप के साथ – साथ सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धर कर एक समान परिधान में गायत्री मंत्र का जप करते हुए शोभा यात्रा मनोरम आध्यात्मिक वातावरण को देखने शहर वासी उमड़ पड़े । रथयात्रा मार्ग में कई स्थानों पर आरती पूजन अर्चन के साथ – साथ पुष्प वर्षा की गई ।

राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ,गायत्री शक्तिपीठ कुचामन के ट्रस्टी कैलाश चंद अग्रवाल, रमेश चंद अग्रवाल , कीर्ति अग्रवाल अंजू अग्रवाल जितेन्द्र गोयल बीना गोयल व्यवस्थापक भैंरूलाल उपाध्याय , राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा जितेन्द्र राजपुरोहित सुरेश बंसल पिंकू कंवर आदि गायत्री परिजनो सहित शहर के नागरिकों ने अखण्ड दिव्य ज्योति कलश का पूजन अर्चन स्वागत किया ।
रथयात्रा के साथ हरिद्वार शांतिकुंज से डॉ. धर्मपाल सिंह , डॉ अरुणा भट्ट ‘ सीताराम पारीक नागौर जिला महिला मंडल प्रभारी निर्मला पारीक , गायत्री चेतना केन्द्र नावां सीताराम जोशी ,श्रीनारायण जांगिड़ , भवानी सिंह राठौड ,अजय कुमार गौड़ , रामावतार गोयल मुरलीधर गोयल , सम्पत अग्रवाल , रूपसिंह राजपुरोहित , भगवती प्रसाद शर्मा , राजेन्द्र गौड़ , रामसिंह जादोन , गुमान सिंह शेखावत , अनिल माथुर .प्रकाश चंद मेहरड़ा , गुमान सिंह , डॉ. अर्जुन शेखावत , चांदमल शर्मा नन्द किशोर बंसल बलराम प्रधान , गिरधर दीक्षित , किरण कंवर , श्रीदेवी , तारा देवी , पंकज अग्रवाल , बलबीर सिंह राजपुरोहित . विष्णु गौड़ परिवाज्रक महेश चौरसिया गायत्री परिजन रहे ।
 गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर उपजोन प्रभारी सीताराम पारीक ने बताया कलश भारतीय संस्कृति का केंद्र बिंदु है। कलश का स्वस्ति वाचन के साथ सभी शुभ कार्यों में पूजन किया जाता है। यह कलश दिव्य और अलौकिक है इस ज्योति कलश की महिमा अनूठी है यह ज्योति कलश रथ यात्रा धर्म संस्कृति ,जागरण के उत्थान व दर्शन हेतु अखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है ।
रथयात्रा के नगर संयोजक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कुचामन शहर में कुचामन कॉलेज स्टेशन रोड़ होते हुए शाहजी का बगीचा, पुराना बस स्टेण्ड ,गोल प्याऊ , पुरानी धानमंडी , घाटी कुंआ ,नया शहर सीकर रोड बस स्टैण्ड से गायत्री शक्तिपीठ तक दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत व दर्शन लाभ सभी ने लिया ।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …