Wednesday , 19 March 2025

49 वी सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

          नागौर जिला बास्केटबॉल संघ और श्रीकांत क्लब डीडवाना के सौजन्य से उन 49वीं राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का कल उद्घाटन हुआ।यह आयोजन स्वर्गीय बृजमोहन शास्त्री एवं स्वर्गीय कैलाश सिंह राठौर की स्मृति में रखा गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग बाल खिलाड़ी मुराद खान थे।

         पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विक्रम सिंह शेखावत , चेनाराम पवार ,डॉ बजरंग सिंह जोधा, नागौर जिला देशवाली समाज के अध्यक्ष अब्दुल सलाम गहलोत, कौशलेश पूनिया ,पंकज तुनवाल ,डॉक्टर यशपाल लोमरोड ,डॉ ज़ुबैर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

          इस कार्यक्रम में तकनीकी समिति अध्यक्ष पन्नालाल सैनी, बाड़मेर के गेमर सिंह सोडा, गंगानगर से किशन बिश्नोई एवं झुनू के सुशील यादव भी उपस्थित थे टूर्नामेंट केआयोजन अध्यक्ष गोविंद राम गुर्जर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अशोक शर्मा ने किया। अजीत सिंह राठौड़, महावीर औझा व नरपत सिंह राठौड़ ने खिलाडियों का अतिथियों से परिचय करवाया।        

           टूर्नामेंट में कुल 37 टीमें भाग लेने पहुंची जिनमें से पुरुष टीम 20 तथा महिला टीम 17 उपस्थित थी।उद्घाटन मेच नागौर v /s जालौर की टीमों के मध्य हुआ जिसमें नागौर विजय रहा।साथ ही कल कुल 16 मैच खेले गए। आज 13 मैच खेले गए आज के अतिथियों में श्रीमती संतोष देवी शास्त्री एवं श्रीमती संतोष देवी गौड़ एवं श्रीमती कैलाश कँवर राठौर थी।साथ ही श्री सज्जन सिंह पूर्व कमांडेंट, श्री रामानंद सोनी समाजसेवी,श्री कुलदीप सिंह पवार भामाशाह,श्री जयप्रकाश पंसारी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भामाशाह,एवं श्री लक्ष्मी निवास नागोरी पूर्व खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

       आजकल 13 मैच खेले गए जिनमें से आठ क्वार्टर फाइनल मैच थे।कल सुबह सेमी फाइनल मैच होंगे तथा शाम को फाइनल मैच होगा।इस टूर्नामेंट की विशेष बात यह रही की ट्रिपल बास्केटबॉल अकादमी के सौजन्य से प्रत्येक मैच मे विशेष प्रदर्शन करने वाले दो-दो खिलाड़ियों को बास्केटबॉल उपहार में दी गई।


 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …