Saturday , 15 March 2025

49 वीं भव्य सब जूनियर बास्केटबॉल चेम्पियन शिप का समापन

डीडवाना शहर में 8 दिसंबर से चल रही नागौर जिला बास्केटबॉल संघ एवं श्रीकांत क्लब के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय बृजमोहन शास्त्री एवं स्वर्गीय कैलाश सिंह राठौर की स्मृति में 49वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर( बालक व बालिका दोनों वर्ग की) बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 का भव्य समापन डीडवाना कुचामन के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं सेवा मेडल प्राप्त कैप्टन भगवान सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवसायी  व समाजसेवी ओमप्रकाश मोदी, सहयोग कॉलेज के निर्देशक नवरतन गहलोत,प्रवासी मोहम्मद हनीफ, नागौर जिला देशवाली समाज के अध्यक्ष अब्दुल रहमान गहलोत, शंकर लाल परसावत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश वर्मा,डॉक्टर धनाराम बाजिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम सिंह शेखावत, मुराद खान, आरबीए के सचिव देवेंद्र सिंह, करण सिंह शेखावत उपस्थित थे ड्रीम हाई स्कूल के छात्रों ने शानदार रोलर स्केट डांस प्रस्तुत किया।

नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष गोविंदराम गुर्जर व सचिव वी पी सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।


राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ने सभा के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। समारोह में अतिथियों द्वारा पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों रणजीत सिंह चौधरी,मोहम्मद शाहिद, राजेंद्र सिंह चौहान,हीरेंद्र सिंह का भी स्वागत किया गया। राजस्थान की जूनियर वर्ग की टीम के खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया उन सभी का भी सम्मान किया गया।


इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम जैसलमेर अकादमी द्वितीय अलवर व तृतीय स्थान पर झुंझुनू तथा बालिका वर्ग में प्रथम जयपुर द्वितीय उदयपुर तथा तृतीय स्थान पर झुंझुनू की टीम रही।  इन सभी विजेता एवं उप विजेताओं को और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। राजस्थान के विभिन्न जिलों में बास्केटबॉल के संघ के सचिव सहित निर्णायको, कार्यकर्ताओं व सहयोगी कार्य कर्ताओं का भी सम्मान की सम्मान किया गया।

         


नागौर जिला बास्केटबॉल के संरक्षक महावीर ओझा,नरपत सिंह राठौड़, जयप्रकाश प्रसारी, हरीश शर्मा,जय प्रकाश पसारी,सुरेश मारोठिया सहित कई खिलाड़ी पर खेल प्रेमी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।  अंत में अतिथियों द्वारा समापन की घोषणा के साथ ध्वजाव तरण के बाद राष्ट्रगान से समारोह का समापन हुआ।

        

YouTube चैनल पर पूरी न्यूज़ का कवरेज देखने के लिए क्लिक करें –

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …