Wednesday , 19 March 2025

108 शान्ति सागर जी महाराज आचार्य पद शताब्दी महोत्सव

 शांति ध्वजारोहण व शान्ति स्तुति दीप प्रज्ज्वलन     

 

  जैन धर्म के प्रथमचार्य तपस्वी सम्राट आचार्य शांति सागर जी महाराज आचार्य पद शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य मे रविवार 13 अक्टूबर 2024 को समपुर्ण भारत वर्ष मे एक साथ मनाया गया।
इन्ही भावनाओ का बहुमान करते कुचामन सिटी के सभी जिनालयो मे मन्दिर समितियो व समाज बधुऔ द्वारा मन्दिर परिसरो मे सुबह 7:30 बजे शांति ध्वज ध्वजारोहण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शान्ति स्तुति का पाठ कर आचार्य शान्ति सागर महाराज का जैन समाज के उपकारो को याद कर बहुमान किया गया।

श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर डीडवाना रोड पर अध्यक्ष लालचंद पहाड़िया ,चिरजीलाल पाटोदी ,भंवरलाल झांझरी सुरेश कुमार पाण्ड्या अमित जैन श्री दिगम्बर जैन अजमेरी नशियाजी मे अघ्यक्ष जयकुमार पहाड़िया सुभाष रावका श्री जैन वीर मण्डल के अध्यक्ष सोभागमल गगंवाल, देवेन्द्र, विकास पहाडिया श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी मंदिर धाटी कुवा पर सन्तोष कुमार पहाड़िया पुर्णमल झाझरी अशोक अमित जैन व श्री दिगम्बर जैन नागौरी मन्दिर जी पुरानी धान मण्डी पर केलाश पाडंया अजित कुमार पहाडिया के सानिध्य मे महावीर चेतालय जैन भवन रोड पर शांतिलाल ,रमेश कुमार , राजकुमार पहाडिया , अशोक जैन के सानिध्य मे शताब्दी वर्ष महोत्सव पर शान्ति ध्वज ध्वजारोहण स्तुति दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । समाज के श्रावक श्राविकाओ व सभी संस्थाओ के प्रमुख गणमान्य जन ने भाग लिया।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …