राज्य मंत्री विजय सिंह को दिया ज्ञापन
आज रविवार को अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ शाखा नावां की तरफ से राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी का अभिनंदन किया और माल्यार्पण और राजस्थानी परंपरा के अनुरूप साफा बंधवाया और अपना तीन सूत्रीय मांगपत्र (ज्ञापन ) दिया।
प्रबोधकों की प्रमुख मांगे :
1. OPS से छेड़छाड़ ना की जाए। क्योंकि केंद्र सरकार ने UPS नाम से एक नई पेंशन योजना शुरू की है। जिसे कई राज्यों ने लागू करने की घोषणा की है। कर्मचारी इस UPS योजना को अपने हितों पर कुठाराघात मानते हुए
विरोध कर रहे हैं।
2. पुरानी सेवा का नोशनल लाभ दिया जाए, क्योंकि बहुत सारे प्रबोधक 1990 से पहले से शिक्षाकर्मी के रूप में सेवा देते आ रहे हैं, और उनमें से अधिकांश जल्दी ही सेवानिवृत हो जायेंगे। और उनकी सेवा सिर्फ 15 या 16 साल ही मानी जायेगी। इस वजह से उन्हें बहुत कम पेंशन मिलेगी जबकि उनकी सेवा 30 वर्षो से अधिक की हो जायेगी।
3. पुरानी सेवा काल के दौरान जो उपार्जित अवकाश मिलने चाहिए वो दिए जाए।
इस अवसर पर मंत्री विजय सिंह चौधरी ने प्रबोधकाें से चर्चा करते हुए आश्वस्त किया की जब भी मंत्री मंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी तो वो पुरानी पेंशन योजना (OPS) को ही लागू रखने पर जोर देंगे। और पुरानी सेवा काल को जोड़ने पर उन्होंने बताया कि इस के लिए प्रयास करेंगे। पुरानी सेवा के दौरान उपार्जित अवकाश के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे। और कर्मचारियों का अहित नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ शाखा नावां के अध्यक्ष रूघाराम जाट, उपाध्यक्ष तुलछाराम जाट, गोविंदराम, सचिव शिवराम धायल, पूर्व अध्यक्ष सुआदास स्वामी, कोषाध्यक्ष पूराराम चौधरी, मंत्री गण सुरजीत सिंह, प्रतापदान, मन सुख लाल, नेमाराम, सोहन लाल, मीडिया प्रभारी अकीक अहमद प्रवक्ता कैलाश शर्मा, राजेश तिवाड़ी, सलाहकार मंडल के सीताराम, प्रभुराम, जीवण राम, नरपत सिंह, बजरंग लाल, अमर सिंह, हनुमान सिंह, बजरंग लाल, रामचंद्र, गोविंद राम, भीमराज, शंभू दयाल, छीतर राम, सुगनाराम, कैलाश चंद, बेगाराम, अमानत अली, जगाराम, रामुराम, ईश्वर राम, जगदीश प्रसाद, हरिराम, गोपीराम, नटवर सिंह, हीराराम, जगदीश प्रसाद, मालूराम, अरशद अख्तर, हीराराम, श्याम लाल, भंवरलाल, सुशीला कंवर, मंजू देवी, गोविंद राम, रेखाराम, कैलाश चंद गौड़, रामचंद्र, बजरंग लाल, भुवानाराम, राजेंद्र मुआल आदि उपस्थित रहे।
दोस्तों आप सुबह-सुबह कुचामन को एक दुखद समाचार मिला।कुचामन रेलवे स्टेशन पर कुचामन के ही एक 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।युवक की शिनाख्त सम्पत कुमावत पुत्र श्री धनाराम कुमावत निवासी मोतीराम जी की कोठी कुचामन सिटी के रूप में हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक अवसाद का शिकार था। युवक रायपुर में रहकर नौकरी कर रहा था तथा रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन गया था। ट्रेन के आते ही वह ट्रेन के आगे लेट गया और उसकी मृत्यु हो गई।
वही आज राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में और प्रधान सविता चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली, पानी,शिक्षा एवं सड़क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
श्री विजय सिंह चौधरी ने सख्त लहजे में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो सड़के अधूरी पड़ी है उन्हें बारिश रुकते ही ठेकेदार जल्द से जल्द पूरी करें। मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
अंत में प्रधान सविता चौधरी ने बैठक के समापन की घोषणा की बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
वही स्थानीय कुचामन पुस्तकालय में आयोजित राष्ट्रीय भाषा हिंदी सम्मान समारोह कार्यक्रम के दूसरे दिन कविता एवं लघु कथा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एवं शिक्षाविद एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ दिलीप पारीक द्वारा लिखित गजल संग्रह “तुम भी मैं भी “का विमोचन भी हुआ।
कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला,पुस्तकालय अध्यक्ष नटवर लाल वक्ता,उपनिदेशक सुरेश व्यास,चाँदमल शर्मा शिक्षाविद एवं साहित्यकार उपस्थित थे।