शिक्षाविद् भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की भूतपूर्व अध्यक्ष आदरणीया स्वर्गीय. गिरिजा जी व्यास सहस्त्र औदीच्य समाज की प्रतिभा,मार्गदर्शक एवं संरक्षक रही हैं | विगत 1 मई को डॉ गिरिजा व्यास का निधन हो गया था | इसके साथ ही पूरे औदिच्य समाज में शोक की लहर छा गई थी | उसी सन्दर्भ में आज शाम 5:30 से 6:30 तक स्थानीय गोविंद माधव भवन , दादा बाड़ी में सहस्त्र औदिच्य समाज द्वारा शोक सभा का आयोजन रखा गया हे | चुकी डॉ गिरिजा व्यास का जुडाव कोटा से और औदिच्य समाज से हमेशा रहा हे अत :समाज के गणमान्य लोगो ने पूरे समाज से शोक सभा में उपस्थित होकर श्रद्धांजली अर्पित करने का आग्रह किया हे |

श्री अशोक शर्मा के अनुसार समाज के उत्थान में आपकी भूमिका हमेशा याद रहेंगी, आपका नहीं रहना समाज के लिए अपूरणीय क्षती है। सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के सभी सदस्य ऐसी विलक्षण प्रतिभा को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिनाँक 18 मई रविवार, 2025 को गोविन्द माधव भवन दादा बाड़ी पर सायं 5.30 से 6.30 बजे तक सहस्त्र औदीच्य समाज कोटा की ओर से सामुहिक श्रद्धांजली देने हेतु सभा रखी गई है सभी सम्मानीय समाज बंधु सूचित होकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें।
Quick News News as quick as it happens