दोस्तों आज दोपहर 12:00 बजे 12वीं बोर्ड आरबीएसई का रिजल्ट घोषित किया गया, 12वीं आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया।12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96. 88 फ़ीसदी, 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73% और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा।वही राजस्थान बोर्ड वार्षिक उपाध्याय परीक्षा में 94 फीसदी बच्चे पास हुए।
राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस की खेरथल छात्रा प्राची सोनी ने टॉप किया, प्राची ने 500 में से 500 अंक हासिल करके इतिहास रच दिया है। प्राची सोनी के साइंस संकाय के सभी पांच विषय( हिंदी,इंग्लिश, केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स) में 100 में से 100 नंबर आए हैं । वही बाड़मेर की
तरुणा चौधरी ने सेकंड टॉप किया है उन्होंने 99.80 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। उनके 500 में से 499 नंबर आए हैं।
संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट जारी किया चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रिजल्ट जारी नहीं कर सके।
अब बात करते हैं दोस्तों
डीडवाना कुचामन जिले की डीडवाना शहर के प्रमुख विद्यालय डीडवाना पब्लिक स्कूल जो कि लगभग 13 वर्ष से डीडवाना में संचालित है वहां के बच्चों ने हमेशा की तरह अपने विद्यालय का परिणाम छात्र शत प्रतिशत रखा है। बात यही नहीं रुकती दोस्तों इस विद्यालय के किसी भी विद्यार्थी के 75% से कम अंक नहीं आए हैं, विद्यालय संचालक रणजीत खान के अनुसार विद्यालय का परिणाम हर वर्ष इसी प्रकार रहता है।
वही कुचामन सिटी के प्रमुख विद्यालयों में से एक रामा स्कूल ने भी अपनी श्रेष्टता सिद्ध करते हुए एक बार फिर पूरे राजस्थान में अपना परचम लहराया है।
इस विद्यालय के विज्ञान वर्ग के अमन गुर्जर तथा साक्षी व्यास ने 98.80 अंकों के साथ संयुक्त रूप के प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही कमल कुमावत और सुजल डूडी ने 98.40 फ़ीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।गुनगुन बागड़ा ने 97.80प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला वर्ग में निकिता भामू 94.7 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही तथा रितु कुमावत तथा सानिया पोषक 93.60% अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा सोनू कुमावत 93. 20% अंकों के साथ तृतीय रही।
26 विद्यार्थियों ने95% प्रतिशत से अधिक तथा 73 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा सभी विद्यार्थियों ने 70% अधिक अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर संचालक खेमाराम रणवा ने सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा मुंह मीठा करके उत्साह वर्धन किया।
कुचा ऐ अमन स्कूल कुचामन सिटी के संचालक सलीम दिलावर के अनुसार उनके स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।एग्रीकल्चर विषय में स्कूल का नाम हमेशा अग्रणी रहां है इस वर्ष भी विद्यालय ने हर वर्ष की तरह अपने नाम को कायम रखा है।
दोस्तों जिस तरह शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी अपने आप को सिद्ध कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी बराबर ताल ठोकते दिखाई दे रहे हैं। आकोदा के शिशु विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक उगमा राम के अनुसार वहां की छात्रा कीर्ति चौहान ने विज्ञान वर्ग में 96.80%अंक में प्राप्त किए हैं।
वही विज्ञान वर्ग में ही भगवती ठाकुर ने 95. 20% कमलेश भाकर ने 95.20% प्रियंका खिलेरी 97.80% ने प्राप्त किए
हैं।
वही कला वर्ग में अंकित बिरड़ा ने 95. 20% अंक प्राप्त किए हैं इस प्रकार शिशु विद्या विहार स्कूल शत प्रतिशत अपना परिणाम रखा है।साथ ही सभी विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।